6 हजार में यह स्टाइलिश स्मार्टफोन दे रहा है धांसू और शानदार फीचर्स।
by - Desh Duniya
Realme Note 50 Full Specifications -
इस स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी शानदार डिस्प्ले देखने मिलेगा।
हम बात कर रहे हैं Realme Note 50 के स्मार्टफोन के बारे में।
इसमें आपको Unisoc T612, ओक्टा कोर 8-Core का पावर फूल प्रोसेसर मिलने वाला है।
realme note 50 इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा मिलेगा जिसमे प्राइमरी 13 MP का और 5 MP का शानदार सेल्फी कैमरा मिलने वाला हैं।
इसके कैमरा में आपको अल्ट्रा कलर देखने मिलने जो काफी क्लियर और शार्प है। इसकी बॉडी 7.99mm इतनी थिन हैं।
realme note 50 इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलने वाली है और साथ में 10W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
इस स्मार्टफोन में आपको 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है,और 8GB तक डायनामिक RAM मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में आपको 90Hz का विविड डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह IP54 के तहत स्प्लैश प्रूफ और डस्ट प्रूफ होगा।
इसमें आपको 90.3% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलने वाला है, और 560 nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है।
realme note 50 इस स्मार्टफोन में आपको Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है।
Realme Note 50 यह स्मार्टफोन के Aug 07, 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है।
इस स्मार्टफोन कि कीमत ₹ 5,490 से शुरू होती हैं। और इसमें आपको स्काई ब्लू, और मिडनाइट ब्लैक यह दो कलर देखने मिलने वाले है।
यह भी पढ़े -
10 हजार रुपये के अंदर लॉन्च होगा यह Redmi का स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर और कब हो रहा है लॉन्च।
Learn more