इस धांसू इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक को देखकर आप चौक जाओगे। 

By - Deshduniyaa

Revolt AW1 यह एक स्ट्रीट बाइक है, जिसमे आपको 2.2 kWh की बैटरी और 2 kw की मोटर पावर मिलेगा। 

एक चार्ज में Revolt AW1 की राइडिंग रेंज 100 km की होनेवाली है। 

यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी, जिसका मोटर टाइप हब मोटर है। 

इसके फ्रंट सस्पैंशन टेलीस्कोपिक और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स टाइप के है। 

इसमें आपको CBS ब्रैकिंग सिस्टम देखने मिलेगा और डिस्क ब्रेक के साथ आएगी। 

इसमें आपको कई सारे डिजिटल फीचर्स मिलेंगे, जिसमे ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, हज़ार्ड वार्निंग, और भी बहुत कुछ। 

इसका डिज़ाइन आपको सबसे अलग देखने मिलने वाला है। 

Revolt AW1 की कीमत ₹1 लाख ₹1,10 लाख के बिच होनेवाली हैं।