349cc और 36.2 kmpl का माइलेज देती है यह तगड़ी रोडस्टर बाइक जिसने मचाया तहलका। 

By - Deshduniyaa

इस धांसू बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। 

इस बाइक की इंजन क्षमता 349cc की है, जो एक पावरफुल बाइक इसे बनाता है। 

हम बात कर रहे है Royal Enfield Hunter 350 के बारे में जो एक रोडस्टर बाइक है। 

Royal Enfield Hunter 350 का मैक्स पावर 21.65 Bhp @ 6100 rpm और मैक्स टॉर्क 27.0 Nm @ 4000 rpm का है। 

इसमें आपको 5-स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है। 

Royal Enfield Hunter 350  इस बाइक का टॉप स्पीड 114 kmph का हैं। 

इस बाइक का स्पीड 0-60 km/h मात्र 6.5 सेकंड में तय करती है। 

Royal Enfield Hunter 350 का माइलेज 36.2 kmpl का है। 

यह बाइक 8 कलर में उपलब्ध है जिसमे रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, डैपर ग्रे, डैपर व्हाइट, फैक्ट्री ब्लैक, डैपर ओ, और डैपर जी शामिल है। 

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत 1.5 लाख से स्टार्ट होती हैं।