776 cc और 210 kmph टॉप स्पीड के साथ अभी लॉन्च हुई सुजुकी की दमदार बाइक।
by - Deshduniya
इस बाइक का इंजन डिस्प्लेस्मेंट 776 cc का है और यह एक एडवेंचर टाइप की बाइक है।
इसके इंजन का मैक्स पावर 84.3 HP @ 8500 rpm और मैक्स टॉर्क 78 Nm @ 6800 rpm का होनेवाला है।
हम बात कर रहे है Suzuki V-Strom 800DE के बारे में।
यह Suzuki V-Strom 800DE बाइक में 2 सिलिंडर और 6 गियर्स में आती है।
इसकी फ्यूल कैपेसिटी 20 लीटर की है। और इसका माइलेज 22.7 kmpl का हैं।
Suzuki V-Strom 800DE बाइक का टॉप स्पीड 210 kmph का है।
यह एक बेस्ट ऑफ रोडिंग बाइक है, जो उबड़ खाबड़ सड़कों पर भी आराम से चल सकती है।
इसका फ्रंट ब्रेक ड्यूल डिस्क का है, और रियर ब्रेक सिंगल डिस्क का है।
इसमें आपको 2 चैनल एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है।
इसमें आपको एक्टिव, बेसिक और कम्फर्ट मोड देखने मिलते है।
इसके हेड लाइट्स और टेल लाइट्स दोनों एलईडी टाइप के आपको दिखेंगे।
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 10,30,000 रुपये है।
Hero Xtreme 125R – यह धांसू लूक वाली बाइक मिल रही है सिर्फ 1 लाख में, माँ के लाडलों को यह बाइक जरूर पसंद आएगी।
Learn more