140 kmph के स्पीड में आती है यह धांसू सुजुकी की एडवेंचर बाइक। 

by - Deshduniya

140 kmph के स्पीड में आती है यह धांसू सुजुकी की एडवेंचर बाइक। 

इस बाइक का इंजन डिस्प्लेसमेंट 249 cc का पावरफुल है। 

यह इंजन का 26.1 बीएचपी का पावर और 22.2 एनएम का टॉर्क है, यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। 

हम बात कर रहे है Suzuki V-Strom SX के बारे में। यह एक एडवेंचर-टूरर बाइक बाइक हैं। 

Suzuki V-Strom SX का माइलेज 36 kmpl का है। Suzuki V-Strom SX का सीट हाइट 835 mm का है। 

इस बाइक की फॉइल टैंक कैपेसिटी 12 लिटर्स की है। और कुल वजन 167 kg का हैं। 

इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हुए है। इसमें आपको डुअल-चैनल ABS सिस्टम देखने मिलता 

Suzuki V-Strom SX में आपको LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स देखने मिलते है। 

Suzuki V-Strom SX की कीमत 2,14,577 रुपये है।