EV कार्स को टक्कर देने आ रही है टाटा की यह धांसू कार। 

by - Deshduniya

टाटा यह इंडिया का टॉप कार ब्रांड है, टाटा का नाम लेते हैं तो पहले हमारे दिमाग में आता है, इसकी बिल्ड क्वालिटी। 

टाटा 2024 में अपने कई सारे नए कार्स को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

जिसमे हमें Tata Harrier EV के बारें में बात करेंगे, जो Sept 2024, या फिर अप्रैल 2025 को लॉन्च होने की उम्मीद है। 

टाटा ने रिवील किया है की यह EV कार 500Km से भी ज्यादा रेंज देगी, वो भी एक ही चार्ज में। 

यह एक All-wheel drive EV कार होने वाली हैं।

इस Tata Harrier EV की इंटीरियर और एक्सटेरियर डिज़ाइन शानदार होने वाला है। 

इस EV कार में हमें 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलेगा। 

Tata Harrier EV की कीमत 30 लाख से स्टार्ट होने की उम्मीद है। 

टाटा हैरियर ईवी कई रंगों में उपलब्ध होने की उम्मीद है 

जिसमे हम – Black, Grey, and Emerald Green को देख सकते है, बताया जा रहा है इस कलर के अलावा और भी कलर हमे देखने मिल सकते है।