465 की रेंज देती है यह Tata की कार एक चार्जिंग पर। 

by - Deshduniya

इस टाटा के कार का मैक्स पावर 142.68bhp और मैक्स टॉर्क 215Nm का है। 

इस कार की बैटरी कैपेसिटी 40.5 kWh की है। और इसकी बॉडी टाइप SUV है। 

हम बात कर रहे है Tata Nexon EV कार के बारे मे जो एक धांसू कार है। 

 Tata Nexon EV यह कार एक बार चार्जिंग करने पर 465Km की रेंज देती है। 

इस कार में आपको 6 एयर बैग्स देखने मिलेंगे, और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD) भी मिलता है। 

यह कार फुल चार्ज होने में 4 से 6 घंटे का वक़्त लेती है, और पूरी चार्ज पर 465Km तक चलती है। 

यह एक फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) कार है, और इस का बूट स्पेस 350 लीटर का है। 

इसका टॉप स्पीड 150 kmph का है, और 0 से 100 की रफ़्तार महज 9 सेकंड में पकड़ लेती है। 

टाटा नेक्सन ईवी कार की कीमत ₹ 14.49 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 19.49 लाख तक जाती है। 

इस टाटा नेक्सन ईवी में आपको ADAS फीचर भी मिलता है। 

यह कुल 10 वैरिएंट में आती है, और 8 रंग में उपलब्ध होगी जिसमे एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टीन व्हाइट, इंटेन्सि टील, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे, फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, एम्पावर्ड डार्क शामिल है।