9 हजार में आपको मिलेगा 32MP सेल्फी, 50MP रियर और 16 GB रैम। 

By - Deshduniyaa

हम बात कर रहे है Tecno Spark 20 शानदार स्मार्टफोन के बारें में।

Tecno Spark 20  में हमें शानदार HD 6.56 इंच का डिस्प्ले 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। 

इसका मैं कैमरा 50 MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा है, और साथ में AI लेंस दी गयी है,और इससे आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। 

इसका सेल्फी कैमरा 32 MP का ड्यूल फ्लैशलाइट कैमरा है, जिससे भी आप एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। 

इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर Mediatek MT6769Z Helio G85 का है। 

 इसमें 5000mAh की तगड़ी बड़ी बैटरी के साथ टाइप C 18W का चार्जर मिलता है। 

इस स्मार्टफोन में आपको 16GB* RAM और  256GB ROM  मिलता है, जिसे आप 1TB तक बढ़ा सकते है। 

इसमें सुपर नाईट फोटोग्राफी, AI ऑटो सिन डिटेक्शन, सेल्फी कैमरा साथ में 3 लाइट मोड मिलते है। 

इसमें ड्यूल स्टेरिओ स्पीकर हमें मिलते है, डीटीएस वेलिडेशन के साथ मिलते है। जिसमे आपको 400% लॉउडर साउंड मिलेगा। 

इस Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में हमें डायनामिक पोर्ट मिलता है, जिससे आप स्मार्ट तरीके से मल्टीटास्किंग कर सकते है। 

इसमें IP53 का डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन मिलता है। साथ में G85 स्मूथ गेमिंग प्रोसेसर मिलता है। 

कैमरा फ़्लैश और AI लेंस के साइड में आपको मेटालिक रिंग देखने मिलती है। 

इस स्मार्टफोन के ग्रेविटी ब्लैक, साइबर व्हाइट,  मैजिक स्किन ब्लू, और निऑन गोल्ड यह कलर देखने मिलते है। 

यह धांसू स्मार्टफोन का लुक देखकर आप चौक जायेंगे।

Arrow