72 kmpl का माइलेज देती है यह स्पोर्ट बाइक।
By - Deshduniyaa
इस बाइक में 124.8cc का एयर-ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है।
इस बाइक की पावर 11.2 बीएचपी @7500 आरपीएम और मैक्स टॉर्क 11.2 एनएम @6000 आरपीएम का है।
हम बात कर रहे है TVS Raider 125 शानदार स्पोर्ट बाइक के बारे में।
इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
इस बाइक को 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 5.9 सेकंड का समय लगता है।
इसमें आपको दो राइडिंग मोड्स देखने मिलते है जिसमे पावर और इको शामिल हैं।
TVS Raider 125 के माइलेज के बात करे तो 71.94 kmpl का तगड़ा माइलेज आपको मिलने वाला है।
और इसकी टॉप स्पीड 100 km/h की होनेवाली है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।
TVS Raider 125 यह बाइक करीब 11 रंगो में उपलब्ध है।
TVS Raider 125 यह बाइक चार वैरिएंट में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 95,219 रुपये से 1.04 Lakh के बिच में है।
इसके कॉम्पिटिटर्स में Honda SP125, Hero Glamour 125, और Bajaj Pulsar NS125 शामिल है।
लड़कियाँ पीछे भागेगी अगर यह बाइक आपके पास है तो, जानिए इस बाइक के बारे में जो है भारत के सड़कों का बादशाह।
Read more