100km की रेंज देती है यह शानदार Hero की इलेक्ट्रिक स्कूटर।
by - Deshduniya
VIDA Hero V1 Plus यह एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक हैं जो हीरो कंपनी ने बनाई हुई हैं ।
इस VIDA Hero V1 Plus एक सिंगल चार्जिंग पर लगभग 100km की रेंज देती हैं ।
इस स्कूटर का मैक्सिमम टॉप स्पीड 80Kmph का हैं ।
इस स्कूटर को पूरा चार्ज होने में लगभग 5 घंटे और 15 मिनट लगते हैं ।
इसके टायर टाइप ट्यूबलेस हैं और यह एलॉय व्हील टाइप के हैं।
यह स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती हैं ।
इस स्कूटर में आपको 7 इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले मिलता हैं जो आपको सारी जरूरी जानकारी प्रदान करेगा ।
इसकी बैटरी साइज 3.44 kW ki हैं । इसमें आपको eco, sports, और ride यह तीन मोड देखने मिलते है ।
इसका फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक है, और रियर वाला ब्रेक ड्रम ब्रेक है।
VIDA Hero V1 Plus की कीमत एक्स शोरूम 1,19,900 रुपए हैं।
Benelli 402S – आ गयी है शहरी सड़कों पर राज करने Benelli की धमाकेदार बाइक।
Read Also
Learn more