Vivo का यह दमदार स्मार्टफोन देखते ही लड़कियों की आंखे खुली रह गयी।

by - Desh Duniya

हम बात कर रहे है Vivo V30 के बारे में जो एक तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन है। 

Vivo V30 इस स्मार्टफोन में 50MP+50MP+2MP ट्रिपल कैमरा और साथ में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Vivo V30 इस स्मार्टफोन का 6.68 इंचेस का FHD+ अमोलेड स्मार्ट डिस्प्ले और 120Hz का स्क्रीन स्मूथ रिफ्रेश रेट आपको मिलता है।

इस स्मार्टफोन का स्क्रीन पिक ब्राइटनेस 2800 nits तक का है। 

इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में आपको Light , Proximity , Accelerometer, Compass, Gyroscope इतने सारे सेंसर देखने मिलेंगे।

इस स्मार्टफोन के आपको 3 वैरिएंट मिलेंगे जिसमे 8GB+128GB, 8GB+256GB, और 12GB+256 GB शामिल है। 

इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5000mAh की शानदार बैटरी और साथ में मिलेगा 80W का चार्जिंग स्पोर्ट।

Vivo V30 इस स्मार्टफोन कि कीमत ₹31,360 से शुरू होती है।

Vivo V30 इस स्मार्टफोन कि लॉन्च डेट 06 June 2024 है।

यह स्मार्टफोन आपको Peacock Green, Andaman Blue और Classic Black कलर में मिलेगा।