यह Vivo का Fold स्मार्टफोन लॉन्च होते ही मचा देगा मार्केट में बवाल। 

By - DeshDuniyaa

इस में आपको दो डिस्प्ले दिखेंगे जिसमे पहला 8.03 इंच और दूसरा 6.53 इंच का मिलेगा और दोनों ही डिस्प्ले AMOLED LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। 

इसमें आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। और 4,500 nits का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। 

हम बात कर रहे हैं Vivo X Fold 3 Pro के शानदार स्मार्टफोन के बारे में। 

इस स्मार्टफोन में 50MP+64MP+50MP का ट्रिपल  रियर कैमरा मिलेगा। और फ्रंट कैमरा 32MP+32MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलने वाला है।

यह स्मार्टफोन में आपको 5700mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी,  100W का फ़्लैश चार्जिंग और 50W का वायरलेस चार्ज का सपोर्ट मिलता है।

इस स्मार्टफोन में आपको 16GB RAM और 512 GB तक का स्टोरेज मिलेगा, जिसको आप ।

इस स्मार्टफोन में आपको दो स्टोरेज वैरिएंट मिलने वाले है, जिसमे 16GB/512GB और 16GB/1TB शामिल है। 

इसमें आपको ड्यूल 5G सिम सपोर्ट मिलता है, और अल्ट्रासोनिक 3D ड्यूल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। 

Vivo X Fold 3 Pro इस स्मार्टफोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android V14 है।

यह स्मार्टफोन  6 June 2024 को लॉन्च होने आ रहा है। और यह 2 कलर में मिलेगा Feather White and Thin Wing Black कलर। 

अगली स्टोरी 

7 हजार में गरीबों के लिए आया 50MP, 12GB और 5000mAh बैटरी वाला फ़ोन।