सभी स्मार्टफोन के छक्के छुड़ाने आया है Vivo का यह धांसू स्मार्टफोन।

by - Desh Duniya

हम बात कर रहे है धांसु कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ आया Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन के बारे में। 

यह स्मार्टफोन को 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट देखने मिलेगा।

Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन का कैमरा  64 MP+2MP का रियर कैमरा है।और  फ्रंट कैमरा 16 MP का है।

Vivo Y200 Pro इस स्मार्टफोन में आपको 695 का ऑक्टा कोर का 2.2 GHz का प्रोसेसर मिलने वाला है।

इस स्मार्टफोन में आपको 8GB RAM और 128GB ROM देखने मिलेगा।

यह स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की तगड़ी बैटरी के साथ 44W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है। 

Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन का पिक ब्राइटनेस 1300 nits का है। 

इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर मिलेंगे उसमें शामिल है Silk Black, और Silk Green।

Vivo Y200 Pro यह स्मार्टफोन सबसे कम कीमत ₹ 24,999 में फ्लिपकार्ट पर 24 मई से मिलेगा ।