World's first cng bike Bajaj Freedom 125 CNG जानिए पूरी जानकारी।
By - Deshduniyaa
अभी अभी लॉन्च हुई यह धांसू बजाज की दुनिया की पहली CNG बाइक।
यह ड्यूल फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
ड्यूल फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ आनेवाली भी यह दुनिया की पहली बाइक है।
इसका मैक्स पावर 9.5hp है और मैक्स टॉर्क 9.7nm का पैदा करती है।
इसमें आपको 2kg का CNG टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल का टैंक मिलने वाला है।
जो 2kg का CNG टैंक और 2 लीटर पेट्रोल में लगभग 330 KM से भी ज्यादा रेंज देगी।
इसमें कुल तीन वैरिएंट मिलने वाले है (पूरी डिटेल के लिए हमारा डिटेल ब्लॉग पढ़िए)
Bajaj Freedom 125 CNG की कीमत 95 हजार रुपये से 1 लाख 10 हजार तक है।
1923 सीसी के साथ आती है यह धांसू Harley Davidson Breakout क्रूजर बाइक, इसकी कीमत देखकर चौंक जाओगे।
Read more