यह स्मार्टफोन लगाएगा iPhone और Samsung की वाट।

By - Deshduniyaa

हम जिस स्मार्टफोन के बारे में बता रहे है, वह सचमुच Apple के 15 Pro और Samsung के galaxy S24 अल्ट्रा को टक्कर देने की ताकद रखता है।

हम जिस स्मार्टफोन के बारे में बात करने जा रहे है जानिए उसके सारे फीचर्स।  

हम बात करने जा रहे है Xiaomi 14 Ultra के शानदार स्मार्टफोन के बारे में।

यह स्मार्टफोन 4 रियर कैमरा के साथ आता है, और इसके चारों कैमरा 50MP के है, इसका प्राइमरी कैमरा Leica Quad कैमरा है। और फ्रंट कैमरा 32 MP का है।  

Xiaomi 14 Ultra इस स्मार्टफोन में आपको 6.73 इंच QHD+ 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने मिलेगा।

इस स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 3200 x 1440 पिक्सल है, और 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट है।

इस स्मार्टफोन में आपको Flagship Snapdragon 8 Gen 3 का तगड़ा लेटेस्ट प्रोसेसर मिलता है।

इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की तगड़ी बैटरी और साथ में 120W का Hyper Charge सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 14 Ultra इस स्मार्टफोन में आपको 16GB RAM और 512GB का स्टोरेज मिलेगा।

Xiaomi 14 Ultra इस स्मार्टफोन में आपको सबके मन पसंद का ब्लैक और व्हाइट यह दो कलर आपको देखने मिलेंगे। 

Xiaomi 14 Ultra इस स्मार्टफोन कि कीमत ₹ 99,999 रुपये है।