इस बाइक ने भारत के मार्केट में लॉन्च होते ही बवाल मचा दिया। 

by - Deshduniya

इस बाइक का इंजन 321 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, DOHC इंजन टाइप का है। 

इस इंजन का आउटपुट मैक्स पावर 42.0 bhp @ 13,000 rpm और 29.0 Nm @ 9,000 rpm का मैक्स टॉर्क पैदा करता है। 

यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है। 

हम बात कर रहे है Yamaha YZF-R3 के बारे में। 

इसके फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक दिया गया है, और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक हमें देखने मिलता है। 

इसके हेडलाइट और टेल लाइट एलईडी टाइप के है। और एलसीडी टाइप का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। 

Yamaha YZF-R3 इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है। 

Yamaha YZF-R3 का टॉप स्पीड 181 km/h का है, और माइलेज 26.31 kmpl का है। 

Yamaha YZF-R3 की एक्स शोरूम कीमत 4.65 लाख रुपये है।