Xiaomi Electric Car – चीन की दिग्गज और एशिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में ऑटोमोबाइल उद्योग अपनी एक धांसू कार लॉन्च करके एक धमाकेदार एंट्री मारी है। और यह कार इंडिया में भी उपलब्ध होनेवाली है। यह Xiaomi स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने में फेमस है। अभी यह Xiaomi कंपनी अपना कदम ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी रखने वाली है।
Xiaomi ने अपनी पहली कार चीन के साथ साथ इंडिया में भी लॉन्च कर दी है। यह एक स्मार्ट कार होनेवाली है, जो दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज देनेवाली कार होगी, साथ में इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स हमें मिलने वाले है, जो किसी भी इलेक्ट्रिक कार में अभीतक नहीं दिए गए है। तो चलिए बिना देरी के इस कार के बारे में सारी जानकारी डिटेल में जानते है।
Xiaomi Electric Car स्पेसिफिएक्शन्स –
Xiaomi की यह कार सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, यह कार दिखने में काफी लाजवाब दिखती है, यह कार एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार है। Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके सबको चौका दिया है, और बाकि इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मुँह पर जोरदार तमाचा मारा है। यह कार हर एक फीचर में बाकि कार्स से आगे है। इसका मैन फीचर हैं इसकी रेंज जो एक चार्ज पर टॉप मॉडल में 900km की रेंज देने का वादा करती है। यह कार नहीं सिर्फ इसकी रेंज में अव्वल है बल्कि इसकी परफॉरमेंस, डिज़ाइन, इंटीरियर, एक्सटेरियर में भी अव्वल है।
Xiaomi Electric Car डिज़ाइन और इंटीरियर –
Xiaomi SU7 यह कार एक सेडान कार है, जो 4 दरवाजों के साथ आती है,और एक प्रीमियम स्पोर्टी लुक देती है। यह एक 5 सीटर कार होनेवाली है, जिसकी लम्बाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1963 मिमी और ऊंचाई 1455 मिमी है। इस कार में स्लोपिंग रूफलाइन, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, और एक स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल शामिल है। कार के साइड में आकर्षक शानदार दिखने वाले अलॉय व्हील्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
कार के अंदरूनी हिस्सा काफी प्रीमियम और कम्फर्ट फील देता है, इसका इंटीरियर काफी खूबसूरत बनाया गया है। जिसमे आपको लेदर की शानदार प्रीमियम सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है, साथ ही में इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ड्राइवर के सामने वाली स्क्रीन होती है वह ड्राइवर को सारी जानकारी एक नज़र में स्क्रीन पर उपलब्ध कराता है। इसका इंटीरियर काफी आरामदायक और हाई टेक् है, आप इसमें कितनी भी दुरी एक आरामदायक अनुभव के साथ तय कर सकते है।
Xiaomi Electric Car बैटरी और रेंज –
Xiaomi इलेक्ट्रिक कार में आपको दो बैटरी ऑप्शंस मिलने वाले है जिसमे 73.6 kWh बैटरी पैक एंट्री लेवल एडिशन के लिए और 101 kWh बैटरी पैक टॉप मॉडल के लिए मिलने वाले है।
यह दी गयी बैटरी एंट्री लेवल एडिशन वाली बैटरी प्रति चार्ज कम से कम 700 किमी और टॉप मॉडल वाली बैटरी 900km तक की रेंज का वादा करती हैं। इसके अलावा Xiaomi ने अगले साल 150 kWh kWh की भी बैटरी पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें आपको एक चार्ज में 1,200 किमी की रेंज मिलने वाली है।
Xiaomi Electirc Car Available वेरिएंट और फीचर्स –
Xiaomi SU7 Electirc Car के चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमे शामिल है –
Xiaomi SU7 entry-level model – यह बेस मॉडल है जिसमें स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, और सनरूफ शामिल हैं। इसमें आपको लिडार टेक्नोलॉजी नहीं मिलता है।
Xiaomi SU7 Pro – इस मॉडल में एंट्री-लेवल एडिशन के सभी फीचर्स के साथ-साथ लिडार टेक्नोलॉजी भी आपको मिलने वाली है, लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स और बेहतर साउंड सिस्टम दिया गया है।
Xiaomi SU7 Max Edition – यह टॉप मॉडल में से एक है जिसमें प्रो वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ ज्यादा पावरफुल मोटर और बड़ी बैटरी पैक दी गई है, जिसके चलते रेंज भी ज्यादा होगी।
Xiaomi SU7 limited Founders Edition – यह एक स्पेशल एडिशन है जिसमें कुछ खास कस्टमाइजेशन ऑप्शन और प्रीमियम फिनिशिंग आपको मिलती है। आप इसमें कस्टमाइज के अनुसार ऑप्शन चुन सकते है।
Read Also – Hyundai Alcazar Facelift 2024 – Features, Interior and Exterior, Price in India, launch date and many more.
Difference between SU7 Pro and SU7 Max –
SU7 Pro और SU7 Max दोनों ही शानदार इलेक्ट्रिक कारें हैं, और एक ही कार के वैरिएंट्स है लेकिन इन दोनों में कुछ खास अंतर हैं –
Battery – SU7 Pro में 94.3 kWh CATL LFP बैटरी पैक आपको मिलता है, जबकि SU7 Max में 101 kWh CATL Qilin बैटरी पैक मिलता है। बड़ी बैटरी होने के कारण SU7 Max एक बार फुल चार्ज पर ज्यादा दूर 800 किमी तक चल सकती है, वहीं SU7 Pro यह इलेक्ट्रिक कार की रेंज 830 किमी तक है।
Performance – SU7 Max में ज्यादा पावरफुल डुअल मोटर सेटअप आपको देखने मिलता है जो 663 एचपी की पावर और 838 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 2.78 सेकंड में पकड़ लेती है. वहीं, SU7 Pro में सिंगल मोटर सेटअप है जो कम पावरफुल है, लेकिन फिर भी या एकअच्छी और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। यह 488 एचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 4.3 सेकंड का समय लगता है, जो मैक्स वैरिएंट से थोड़ा ज्यादा है।
Xiaomi’s Electric Car नई टेक्नॉलॉजी –
शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, SU7 सीरीज के साथ सिर्फ एक कार नहीं बल्कि अलग अलग वैरिएंट लॉन्च किये हुए है। यह Xiaomi SU7 एक पूरा नयी टेक्नोलॉजी का पैकेज है जिसमे Xiaomi ने खूब सारे फीचर्स दिए गए है। आइए जानते है SU7 के इस सीरीज में इस्तेमाल की गई कुछ बेहतरीन और दिलचस्प टेक्नॉलॉजी के बारे में –
ई-मोटर (E-Motor) – शाओमी ने खुद ही अपने इलेक्ट्रिक मोटर्स को अपने कारों के लिए डेवलप किया हुआ है। ये xiaomi की मोटर बेहद दमदार, पावरफुल और कुशल हैं। SU7 Pro में सिंगल मोटर सेटअप 488 एचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, SU7 Max में डुअल मोटर सेटअप 663 एचपी की पावर और 838 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
शाओमी हाइपर डाई-कास्टिंग (Xiaomi Hyper Die-Casting) – यह एक इनोवेटिव टेक्नोलॉजी xiaomi के तरफ से है जिसका इस्तेमाल कार के चेसिस को बनाने में किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी में बड़े और जटिल पार्ट्स को एक ही बार में कास्ट किया जा सकता है। इससे कार की मजबूती बढ़ती है साथ ही वजन भी कम होता है।
शाओमी पायलट ऑटोनॉमस ड्राइविंग (Xiaomi Pilot Autonomous Driving) – SU7 सीरीज की कारें लेवल 2 और लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स से लैस होनेवाली हैं। लेवल 2 में कार कुछ परिस्थितियों में खुद ही गाड़ी चला सकती है, मतलब इसमें ऑटो ड्राइव का फीचर मिलने वाला है। जबकि लेवल 3 में कुछ खास परिस्थितियों में कार पूरी तरह से ड्राइविंग का जिम्मा ले सकती है,जैसे टेसला की कारे है। लेकिन फिर भी ड्राइवर को हमेशा सतर्क रहना होता है। Xiaomi इसके लिए कार में कई सेंसर लगे होते हैं, जैसे लिडार, कैमरा और रडार, जो आसपास के वातावरण का डाटा इकट्ठा करते हैं और कार को सही तरीके से चलाने में मदद करते हैं.
स्मार्ट केबिन (Smart Cabin) – SU7 सीरीज का इंटीरियर सिर्फ आरामदायक ही नहीं बल्कि लक्सुरियस, प्रीमियम और हाई-टेक भी है। इसमें एक बड़ा 16.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसका रेसोलुशन 3K तक का है। और यह डिस्प्ले जेस्चर कंट्रोल और वॉइस कमांड को सपोर्ट करता है। साथ ही, कार में कई कनेक्टेड फीचर्स भी हैं, जैसे रिमोट कंट्रोल और स्मार्ट होम इंटीग्रेशन. शाओमी का दावा है कि उनका “Human x Car x Home” इकोसिस्टम यूजर्स को एक बेहतरीन कनेक्टेड कार अनुभव प्रदान करेगा। क्यूंकि यह तीनो एक दूसरे से कनेक्टेड रहेंगे।
इन सब शानदार फीचर्स के अलावा, SU7 सीरीज में कई सारे अन्य एडवांस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है, जैसे फास्ट चार्जिंग, हाई-फिडेलिटी साउंड सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) . शाओमी की इलेक्ट्रिक कार टेक्नॉलॉजी भविष्य की ओर एक कदम है, क्यूंकि इसमें हमें सारे नेक्स्ट जेनेरेशन के फीचर्स दिखने मिलते है।अभी सिर्फ यह देखना बाकि होगा कि यह नई टेक्नॉलॉजी से भरी हुई Xiaomi की Electric कार बाजार में कैसा प्रदर्शन करती है, इसपर सबकी निगाहे जरूर रहेगी।
Xiaomi Electric Car सेफ्टी फीचर्स –
Xiaomi Electric Car सेफ्टी फीचर्स की अगर हम बात करते है तो बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स हमें इसमें देखने मिलने वाले है, जिसमे शामिल है – एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड-सेंस ऑटो डोर लॉक, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ब्रेक असिस्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एंटी-पिंच पावर विंडो, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), पार्किंग सेंसर, कुल 7 एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड, कर्टेन), सीट बेल्ट (रियर सीट बेल्ट, रियर मिडिल सीट बेल्ट), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट, सेंट्रल डोर लॉक, LED हेडलैंप, ऑटोमैटिक हेडलैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), हाई बीम असिस्ट, रिवर्स कैमरा जैसे धांसू और प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स शामिल है।
Xiaomi Electric Car में हमें ADAS का फीचर मिलता है, जो एक सेफ्टी फीचर का काम करता है, ADAS में भी हमें कई सारे फीचर्स देखने मिलते है जिसमे शामिल है, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो स्टॉप एंड गो ट्रैफ़िक, रिवर्स ब्रेक असिस्ट, फ़ॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ग्लेयर फ़्री हाई बीम और पिक्सेल लाइट, रियर कोलिजन वार्निंग यह फीचर्स मिलते है।
इसमें एक LiDAR फीचर दिया गया है जो इस कार के टॉप दो वैरिएंट में मिलेगा, यह एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है। LiDAR एक ऐसी तकनीक है जो प्रकाश की लेजर जैसी किरणों का उपयोग करके दूरी मापती है। यह सेल्फ-ड्राइविंग कारों को सड़कों और लोगों को पहचानने में मदद करती है। सरल शब्दों में, यह एक “आंख” है जो लेजर किरणों का उपयोग करके दूरी का 3D मानचित्र बनाती है!
Xiaomi Electric Car कीमत –
Xiaomi Electric Car का बेस मॉडल SU7 एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 25 लाख से स्टार्ट है। और टॉप मॉडल को कीमत 35 लाख रुपये तक जा सकती है।