Yamaha MT-07 – Yamaha 2024 में बैक टू बैक अपने नए बाइक्स और स्कूटर्स लॉन्च कर रहा है। और वह भी एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स और स्कूटर्स आपको देखने मिलेंगे जिसमे आनेवाले बाइक्स के नाम है, Yamaha RX 100 new model, Yamaha XSR 155, Yamaha R7, Yamaha NMax 155 scooter, Yamaha Neo electric scooter, और Yamaha MT-07 यह यामाहा के अपकमिंग बाइक है जो 2024 और 2025 के पाहिले क्वार्टर तक लॉन्च होने जा रहे है, इनके बारे में भी हमने डिटेल आर्टिकल लिखा है आप वह पढ़ सकते है। हाल ही में यामाहा ने दमदार बाइक लॉन्च की थी जो Yamaha MT-09 है।
इसमें हम Yamaha MT-07 के बारे में बात करेंगे जो एक पावरफुल, स्टाइलिश नेकेड रोडस्टर बाइक है। चलिए बिना देरी के हम आपको इस लेख में Yamaha MT-07 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में बताने वाले है तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़िए।
Yamaha MT-07 Engine and Specifications –
यामाहा यह एक स्पोर्ट बाइक्स का राजा माना जाता है। यह बाइक एक conventional middleweight naked bike टाइप की बाइक है। जो एक स्ट्रीट फाइटर बाइक भी कहा जा सकता है। यह बाइक का स्टाइल और परफॉरमेंस और हैंडलिंग काफी बेहतर है।
इस Yamaha MT-07 बाइक में आपको 689 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन 2-सिलेंडर का इंजन देखने मिलता है। और यह इंजन 73.4 PS @ 8750 rpm की पावर देता है और 67 Nm @ 6500 rpm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन में आपको फ्यूल इंजेक्शन का फीचर मिलता है, जिसके कारन अच्छा परफॉरमेंस और माइलेज यह बाइक प्रदान करती है। इसमें आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स देखने मिलने वाला है जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग के साथ आएगा।
मिड रेंज और लो रेंज में इसका टॉर्क काफी पावरफुल है, जो राइड करते समय एक थ्रिलिंग अनुभव देगा। इसका इंजन किसी भी हालत में आपको निराश नहीं करेगा, चाहे आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे या फिर सिटी में इसे चला रहे हो, सभी जगह यह बाइक बेहतर चलने वाली है। Yamaha MT-07 का माइलेज 19kmpl होगा और टॉप स्पीड 214 km/h का होनेवाला है।
इसके फ्रंट में डबल डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।
Yamaha MT-07 Design –
Yamaha MT-07 का डिज़ाइन आपको स्पोर्टी और आक्रामक दिखने वाला है। यह एक स्ट्रीट फाइटर बाइक केटेगरी में सबसे अलग बाइक होने वाली है जो बाकि सब स्ट्रीट फाइटर जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। इसकी बोल्ड डिज़ाइन हर एक यंगस्टर को दीवाना बना देती है।
इस बाइक का टैंक डिज़ाइन काफी अच्छा और मस्कुलर दीखता है, जिसके कारन इसे एक स्पोर्ट लुक आता है। इसके LED वाले हेडलाइट्स बाइक को एक अग्रेसिव लुक देने का काम करते है, और रात के समय यह शानदार रौशनी प्रदान करती है। इसके साइड माउंटेड टेल लाइट्स और इंडिकेटर बाइक को एक अनोखा लुक देते है। राइड के दौरान रात को इसकी विजिबिलिटी भी काफी शार्प और लाइट है। यह बाइक तीन रंगो में उपलब्ध हो सकती है जिसमे ब्लू, ब्लैक, और ग्रे कलर शामिल है।
Yamaha MT-07 Dimensions –
Yamaha MT-07 के डायमेंशन की बात करे तो इसकी लम्बाई 2085 mm, चौड़ाई 780 mm, और हाइट 1105 mm की है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 140 mm का है। फ्यूल कैपेसिटी 14 लीटर की है, और गाड़ी का कुल वजन 184 Kg का है। और इसकी टेल लाइट LED टाइप की है।
Yamaha MT-07 Launch Date In India –
Yamaha MT-07 की लॉन्च की तारीख अभी पक्की नहीं दिख रही है, जाने माने 2 साइट्स पर इसके लॉन्च की तारीख अलग लग बता रहे है, जिसमे यह October 2024 में भी लॉन्च हो सकती है, या फिर यह 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यंगस्टर्स को इस बाइक के लॉन्च का बेसब्री से इंतज़ार है।
Yamaha MT-07 Price In India –
Yamaha MT-07 के कीमत के बारे में अगर बात करे तो इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये से 8 लाख रुपये होने की उम्मीद है। अभी तक बहुत सारे इसके फीचर्स रिवील नहीं किये गए है। जिसके कारन इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा है। हम जल्द ही इसके फीचर्स हमें पता चलते ही यह तुरंत अपडेट कर देंगे।