Tecno Phantom X2 Pro – यह स्मार्टफोन है लुक और फीचर्स में सबका बाप, जानिए इसके फीचर। टेक्नो यह कंपनी भारत में नयी नहीं है, इसने पिछले कुछ समय में अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किये है। जिसमे इन्हे रिस्पांस दर्शकों से मिला है। टेक्नो के यह स्मार्टफोन तगड़े फीचर और शानदार गुडलुकिंग लुक के लिए जाना जाता है। भारत में इस स्मार्टफोन ने अच्छा नाम कमाया है। जिसकी वजह है, इसके तगड़े फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन।
Tecno Phantom X2 Pro Specifications –
Tecno यह कंपनी चीनी कंपनी है, जिसने भारत में अच्छा नाम बनाया है, ज्यादातर चीनी कम्पनिया ही भारत में ज्यादा फेमस है। टेक्नो ने कम कीमत में अच्छे तगड़े फीचर देने के कारन इंडिया में अपना नाम बनाया है। इस स्मार्टफोन में आपको काफी तगड़े फीचर्स मिलेंगे। बताया जा रहा है इसका फाइबर बैक कवर दुनिया का ऐसा कवर है, जो 100% renewable Mars Orange Color का होगा। इसमें दुनिया का पहला 4nm Dimensity 9000 5G फ़ास्ट प्रोसेसर है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन का Antutu स्कोर 1 मिलियन से भी ज्यादा है। जिसके कारन इस स्मार्ट फ़ोन को एक बीस्ट स्मार्टफोन बनाता है। और इस सेगमेंट का सबसे अच्छा Antutu स्कोर बताया जा रहा है। इसके दोनों सिम कार्ड 5G को सपोर्ट करते है, जिनमें 5G में 11 5G बैंड्स सपोर्ट करते है।
इसमें 4nm Dimensity 9000, हाइपर इंजन 5.0 का गेमिंग प्रोसेसर के कारन गेमिंग परफॉरमेंस में यह स्मार्टफोन को नेक्स्ट लेवल बनाता है। इसमें LPDDR5 का सपोर्ट हैं जिसके कारन आप 17GB तक इस स्मार्टफोन का RAM बढ़ा सकते है, जो आपके स्मार्टफोन को 1.5 गुना और भी फ़ास्ट बनाता है। 256GB UFC 3.1 का हाई स्पीड ROM स्टोरेज दिया गया है। जिसके कारन 1200MB/s write स्पीड देता है।
गेमिंग के लिए इसमें सुपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। जिससे गेमिंग करते वक़्त मोबाइल फ़ोन कम हीट होगा।
Tecno Phantom X2 Pro Display –
Tecno Phantom X2 Pro के Display की बात करे तो 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस ड्यूल कर्वेड अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसका डिस्प्ले सुपर स्मूथ है, 120Hz का रिफ्रेश रेट इसे और भी ज्यादा स्मूथ बनाता है। इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1080×2400 पिक्सेल्स का हैं। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 387 ppi है, और इसका स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 93.29% तक का है। इसको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास, और ग्लास विक्टस का सपोर्ट दिया गया है। इसका ब्राइटनेस पीक 500 nits तक का है।
Tecno Phantom X2 Pro Camera –
इसका कैमरा फीचर सबसे अलग और नया है, दुनिया का पहला रिट्रेक्टेबल 50MP पोर्ट्रेट लेंस इस स्मार्टफोन के कैमरा को दिया गया है। इसके कैमरा के बात करे तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल है, जी f/1.9 अपरचर 1.33″ सेंसर साइज के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा जो 50 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा है, जो f/1.49 अपरचर 65 mm focal length, और 2.7″ सेंसर साइज के साथ आता है।
और थर्ड कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, जो f/2.2 अपरचर के साथ आता है। इसके कैमरा फीचर की बात करे तो डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, कस्टम वॉटरमार्क, फेस डिटेक्शन, और फ़िल्टर टच टू फोकस के दिलचस्प फीचर दिए गए। इसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 Pixels का है। इसमें निरंतर शूटिंग, हाई डायनेमिक रेंज मोड (HDR), बर्स्ट मोड, और मैक्रो मोड का शूटिंग मोड दिया गया हैं।
प्राइमरी कैमरा की वीडियो रिकॉर्डिंग की अगर बात करे तो आप इसके मैन प्राइमरी कैमरा से 3840×2160@30 fps, 1920×1080@30/60 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। और स्लो-मोशन वीडियो, टाइम लैप्स, और HDR बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो की रिकॉर्डिंग आप कर सकते है।
इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल है, जिसमे f/2.5 का अपरचर, 2.8″ सेंसर साइज, और 0.8µm पिक्सेल साइज दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5th जनरेशन AI MediaTek 9000 प्रोसेसर APU 590 दिया गया हैं, जिसके कारन नाईट की फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी को चार चाँद लगा देता है यह कैमरा प्रोसेसर, और 4 गुना ज्यादा अच्छी फोटोग्राफी आप नाईट में भी कर सकते है। इसके फोटोग्राफी बहुत ही ज्यादा तगड़ी है, जिसमे 9 बिलियन पिक्सेल पर सेकंड कैलकुलेशन की पावर है। इसका पोट्रैट मोड दुनिया का सबसे अच्छा पोट्रैट मोड बताया जा रहा है। वीडियोग्राफी में भी आपको मल्टीपल फीचर और मल्टीपल इनबिल्ट फीचर देखने मिलेंगे।
Read Also – Samsung Galaxy A55 5G – यह तूफानी स्मार्टफोन आपके जिंदगी में चार चाँद ला देगा।
Tecno Phantom X2 Pro Battery –
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5160 mAh की Li-Polymer सुपर लॉन्ग टिकने वाली बैटरी दी गई है। इसमें आपको 45W का क्विक चार्जिंग का फीचर मिल जाता है, जिससे 50% तक चार्जिंग 20 मिनट में हो जाती है। इसे USB टाइप C का पोर्ट दिया गया हैं।
Tecno Phantom X2 Pro Price and Storage –
Tecno Phantom X2 Pro यह स्मार्टफोन 12GB RAM,256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 44,949 रुपये है। और यह स्मार्टफोन स्टारडस्ट ग्रे, मार्स ऑरेंज रंग में उपलब्ध है।
Tecno Phantom X2 Pro Launch Date in India –
Tecno Phantom X2 Pro यह स्मार्टफोन 6th May 2024 को इंडिया में सेलिंग के लिए उपलब्ध हुआ है।
1 thought on “Tecno Phantom X2 Pro – यह स्मार्टफोन है लुक और फीचर्स में सबका बाप, जानिए इसके फीचर।”