आ गयी है लक्ज़री इलेक्ट्रिक कारों की रानी जल्द ही होगी लॉन्च। 

by - Desh Duniya

हम बात करने जा रहे है Volvo EX90 इलेक्ट्रिक प्रीमियम कार के बारे में। 

यह कार देती है 600km की रेंज एक सिंगल फुल चार्ज में। 

यह कार देती है 600km की रेंज एक सिंगल फुल चार्ज में। 

इसमें 111kWh की बैटरी पैक दी गयी है। 

इस कार का बूटस्पेस लगभग 655 लिटर्स का है। 

इस गाड़ी का इंटीरियर और एक्सटेरियर काफी शानदार और प्रीमियम है। 

इसमें बड़ा 14.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

यह कार 15 जून 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है।  

इस कार की कीमत 1 से 1.5 करोड़ होने वाली है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 7 होनेवाली है।