Sony Xperia 1 VI Price in India – Sony एक प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता है, हालाँकि सोनी साल में एक या दो ही स्मार्टफोन लॉन्च करती है। पर जो स्मार्टफोन लॉन्च करती है, वह एक शानदार स्मार्टफोन होता है। सोनी यह ब्रांड कैमरा के मामले में सबसे फेमस ब्रांड है, क्योंकि हम 10 में से 6-7 स्मार्टफोन को Sony के कैमरा सेंसर उसमे देखते है। सोनी के कैमरा सेंसर सबसे बढ़िया होने के कारण बहुत सारे स्मार्टफोन अपने कैमरा में सोनी का कैमरा सेंसर देते है।
हम बात कर रहे है Sony Xperia 1 VI की जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होनेवाला है, और जल्द ही यह हमें इंडिया में लॉन्च होते दिखेगा। निचे हमने बताया है, की यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होने वाला है, इसकी कीमत क्या है, कोन कोनसे इसके बेहतरीन फीचर्स है, इसका कैमरा के बारे में हम सब विस्तार से आपको इस आर्टिकल में बताएँगे। तो चलिए देखते है Sony Xperia 1 VI के बारें में विस्तार से।
Sony Xperia 1 VI Price in India –
Sony यह एक प्रीमियम ब्रांड के साथ कैमरा सेंसर के लिए जाना जाने वाला एक स्मार्टफोन ब्रांड है। इंडिया में इसके कुछ ही स्मार्टफोन लॉन्च होते है, पर वह स्मार्टफोन सबसे बेहतर होता है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च की बात करे तो यह जून के पहले हफ्ते में लॉन्च होने वाला है। Sony Xperia 1 VI स्मार्टफोन की कीमत 1,26,500 से लेकर 1,36,620 के बिच होने की उम्मीद हैं।
Sony Xperia 1 VI Display –
Sony Xperia 1 VI का डिस्प्ले 6.5 इंच का FHD+ OLED HDR 1080 x 2340 पिक्सेल का होनेवाला हैं। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz का होनेवाला है, और स्क्रीन टच रिफ्रेश रेट 240Hz का होगा। और इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 सुरक्षा स्क्रीन को मिलने वाली हैं, स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 रहेगा। इसका 396 ppi का होनेवाला है। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 86.33% होनेवाल है। आपको इसमें HDR+ और HDR 10 का सपोर्ट मिलने वाला है।
Sony Xperia 1 VI Camera –
Sony Xperia 1 VI में ट्रिपल कैमरा सेटअप हमें देखने मिलने वाला है, जो 48MP+12MP+12 MP होनेवाला है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल f/1.9 अपर्चर के साथ आएगा। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल वाइड एंगल f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल टेलीफ़ोटो f/2.3 अपर्चर के साथ आनेवाला है। इसमें आप DSLR जैसे फोटो खींच सकते है।
इस प्राइमरी कैमरा को CMOS image sensor दिया गया है, जो इमेज पिक्सेल को बढ़ता है और इमेज को शार्प और क्लियर करता है। इसके इतर फीचर्स की बात करे तो ड्यूल ऑटोफोकस पिक्सेल फेज डिटेक्शन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), LED फ़्लैश, 8000 x 6000 पिक्सेल तक इमेज क्वालिटी, शूटिंग मोड में कंटीन्यूअस शूटिंग मोड, एचडीआर मोड, प्रो सिनेमेटोग्राफी, प्रो वीडियोग्राफी, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (24, 25, 30, 60 and 120fps तक), ऑप्टिकल स्टेडी शॉट विथ फ्लॉलेस आय, स्टेडी शॉट विथ इंटेलीजेंट एक्टिव मोड दिया गया है।
और कैमरा फीचर में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, हाइब्रिड ज़ूम 15.6x, AI सुपर रेसोलुशन ज़ूम, Electronic Image Stabilization (EIS), ZEISS® क्वालिटी लेन्सेस कैलिब्रेटेड स्पेसिफिकली फॉर Xperia 1 IV, 120fps रीड आउट स्पीड, रियल टाइम ट्रैकिंग जैसे शानदार कैमरा फोटोग्राफी फीचर इस Sony Xperia 1 VI में देखने मिलते है।
Sony Xperia 1 VI Performance –
Sony Xperia 1 VI परफॉरमेंस की बात करे तो लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Octa core 3.3 GHz के प्रोसेसर के साथ आएगा। इसका ग्राफ़िक प्रोसेसर Adreno 750 होनेवाला है, और RAM टाइप LPDDR5X होगा। यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रोसेसर है। यह एक फ़ास्ट और स्मूथ चलने वाला प्रोसेसर है।
Sony Xperia 1 VI Battery and Storage –
Sony Xperia 1 VI की बैटरी की बात करे तो 5000 mAh की तगड़ी बैटरी साथ में 30W फ़ास्ट चार्जर और Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। इसमें आपको अडाप्टिव चार्जिंग, बैटरी केयर, स्टैमिना मोड, बैटरी शेयर फंक्शन जैसे बैटरी फीचर मिल जाते है।
इसके स्टोरेज की बात करे तो 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन आता है, और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है तो आप इसे 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।
Sony Xperia 1 VI Other Features –
Sony Xperia 1 VI यह वाटर रेसिस्टेन्स स्मार्टफोन है जो 1.5 मिटर के पानी के गहराई में 30 मिनट तक रह सकता है, इस IP65, IP68 का प्रोटेक्शन दिया गया है। और IP6X के साथ डस्ट प्रूफ भी ये रहेगा। इसमें गेमिंग के लिए PS रिमोट प्ले, DUALSHOCK®4 / DualSense compatibility, Game enhancer जैसे शानदार फीचर गेमर के लिए दिए गए है। गेमिंग के मामले में यह फ़ोन बहुत ही अच्छा है, इसमें आप स्मूथ और फ़ास्ट गेमिंग का मजा उठा सकोगे। इसमें डायनामिक वाइब्रेशन सिस्टम भी दिया गया है, जिसका मजा आप गेमिंग या फिर वीडियो देखते ले सकते है। इसका सिम टाइप nanoSIM / eSIM है, और दोनों 5G capable है। यह Android v14 पर आधारित होनेवाला है।
Sony Xperia 1 VI Available Colors –
Sony Xperia 1 VI में आपको Black, Platinum Silver, और Khaki Green के कलर ऑप्शन मिलने वाले है।
1 thought on “Sony Xperia 1 VI Price in India – सोनी लाया है 12GB रैम के साथ वाटरप्रूफ 5G धांसू स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स।”