Asus ROG 8 Pro – यह गेमिंग स्मार्टफोन है Antutu Score Ranking में नंबर 1, जानिए कोनसा है यह स्मार्टफोन और इसकी कीमत। Antutu Score Ranking में नंबर 1 Asus का यह स्मार्टफोन खास गेमिंग के लिए बना है, यह कंपनी अपने तगड़े परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है, खास कर यह स्मार्टफोन कंपनी गेमिंग फ़ोन पर ज्यादा ध्यान देती है। खास गेमिंग फ़ोन यह बनाती है। जो लोग प्रोफेशनल गेमर हैं वह लोग इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। और साथ में एक तगड़ा प्रोसेसर भी इसमें दिया गया है। साथ ही में बड़ी बैटरी, अच्छा कैमरा, बड़ा RAM के साथ यह स्मार्टफोन आता हैं। तो चलिए देखते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स, परफॉरमेंस, Antutu Score और कीमत।
Asus ROG 8 Pro Specifications –
Asus ROG 8 Pro इंडिया में January 08, 2024 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन के लॉन्च का इंतज़ार लोग कर रहे थे, खास करके गेमर लोग। इसके डिटेल में सरे फीचर और स्पेसिफिकेशन हमने निचे दिए हुए है, चलिए जानते है।
Asus ROG 8 Pro Display –
Asus ROG 8 Pro का डिस्प्ले 6.78 inch और 17.22 cm है, जिसकी स्क्रीन LTPO AMOLED Screen है, LTPO (low-temperature polycrystalline oxide) AMOLED स्क्रीन हाई रिफ्रेश रेट वाले स्मार्टफोन में इस्तेमाल की जाती है, जिसमे Asus ROG 8 Pro का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 165Hz का है। 1080 x 2400 pixels FHD+ इसकी स्क्रीन है, साथ में इसकी पिक्सेल डनसिटी 388 ppi हैं। HDR10 का सपोर्ट और 1600 nits (HBM – high-brightness mode), और 2500 nits (peak) तक इसका स्क्रीन ब्राइटनेस है। जो सबसे अच्छे फ़ोन में से है। इस स्मार्टफोन को Corning Gorilla Glass Victus 2 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है।
2500 nits का पीक स्क्रीन ब्राइटनेस होने के कारन कितने भी उजाले में, और कितनी भी चमकती धुप में इसकी स्क्रीन आसानीसे आपको दिख सकेगी। इसका बॉडी तो स्क्रीन रेश्यो 94% तक का है।
Asus ROG 8 Pro Performance –
Asus ROG 8 Pro का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का 3.3 GHz, Octa Core Processor है, जो लेटेस्ट और सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर में से एक है। और Qualcomm Adreno 750 ग्राफ़िक प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को सबसे अच्छा और सबसे फ़ास्ट परफॉरमेंस करने वाले स्मार्टफोन में से एक बनता है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन का बेंचमार्क Antutu score rating ranking में नंबर 1 पर हैं। मतलब बेंचमार्क antutu स्कोर के हिसाब से Asus ROG 8 Pro यह स्मार्टफोन आज तक का सब अच्छा परफॉरमेंस करने वाला दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन है, क्योंकि इसका overall antutu स्कोर सबसे ज्यादा है।
यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का 3.3 GHz, Octa Core Processor और GPU Qualcomm Adreno 750 के कारन आप इसमें हैवी से हैवी ग्राफ़िक के गेमिंग का मजा ले सकते है।
Asus ROG 8 Pro Gaming Features –
Asus ROG 8 Pro के गेमिंग परफॉरमेंस की बात करे तो टॉप नोच है। ROG Phone 8 Pro एक बेहतरीन गेमिंग परफ़ॉर्मर है, यह गेमर के लिए बना है, जो ज्यादा हैवी गेमिंग करते है। लेकिन यह दूसरे गेमिंग फ़ोन की तरह बहुत ज़्यादा सस्ता नहीं है – हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों के मामले में यह स्मार्टफोन टॉप नौच हैं इसलिए इसकी कीमत भी काफी तगड़ी है।
यह एक next generation गेमिंग स्मार्टफोन है, जो आपके गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ा देगा। यह एक असली प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन है, और इसकी डिज़ाइन भी काफी शानदार है, जो गेमर को पसंद आएगी। 341 प्रोग्रामेबल LED कलर लाइट के साथ यह स्मार्टफोन और भी स्टाइलिश दीखता है। इसमें सिग्नेचर X मोड भी शामिल है, जो गेमिंग के लिए बेहतर हैं। थर्मल डिज़ाइन और सिग्नेचर X मोड के साथ आप अपनी गेमिंग क्षमता को बढ़ा सकते है, जिससे यह लंबे समय तक शीर्ष प्रदर्शन को बनाए रखेगा।
थर्मल दक्षता में अतिरिक्त 20% वृद्धि के लिए एयरोएक्टिव कूलर एक्स को जोड़ें। थर्मल डिज़ाइन हीट को कम कर देता है, और स्मार्टफोन को ठंडा रखने में मदत करता है।
इसके साथ आपको गेमिंग के लिए AirTriggers, AeroActive Cooler X और ROG Tessen mobile controller भी अलग से ख़रीदे सकते है। क्योंकि इसका सपोर्ट इस स्मार्टफोन को मिलता है, और गेमिंग करना और भी आसान हो जाता है। गेमिंग के कारन आँखों को प्रॉब्लम हो सकती है, इसलिए eye protection mode भी दिया गया है।
Asus ROG 8 Pro Other Feature –
यह स्मार्टफोन IP68-rated 2 dust- and water-ingress resistance के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Edgeless डिज़ाइन देता है, और लाइटवेट के साथ आता हैं, जिसके बेजल्स पतले है। इसमें Light Trail mode दिया गया है, यह मोड लुभावने लंबे-एक्सपोज़र हैंडहेल्ड शॉट्स बनाने के लिए AI के साथ मल्टी-फ्रेम इमेज स्टैकिंग का उपयोग करता है। कैमरा में क्विक शॉट का फीचर दिया गया हैं, जिसके कारन आप कोई भी मूमेंट मिस नहीं कर सकोगे।
इसमें OZO ऑडियो की टेक्नोलॉजी शामिल है, जिसके कारन आप क्रिस्टल क्लियर वॉइस रिकॉर्डिंग कर सकोगे, और high-fidelity 3D surround-sound experience उठा सकोगे। बेस्ट फीचर की बात करे तो इसका स्मूथ 165Hz का डिस्प्ले दिया गया, जिसके कारन गेमिंग फ़ास्ट होगी, और टच सैंपलिंग रेट 720Hz तक सपोर्ट करता है। इसमें लेटेस्ट AI नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी दी गयी है।
Asus ROG 8 Pro Camera –
Asus ROG 8 Pro का रियर कैमरा ट्रिपल सेटअप के साथ आता है जिसमे 50 MP + 32 MP + 13 MP with OIS (Optical image stabilization) के साथ आता है। आप रियर कैमरा से 8K @ 24 fps UHD Video Recording कर सकते है। इसमें प्रोफेशनल Tri कैमरा दिया गया है, जो आपके फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी को नेक्स्ट लेवल बनाता है। 6-एक्सिस हाइब्रिड गिम्बल स्टेबलाइज़र से लैस हैं यह कैमरा, जिससे वीडियो का स्टेबिलाइजेशन बेहतर रहेगा और इसमें 3x टेलीफ़ोटो लेंस भी है। इस बेहतरीन डिवाइस के साथ आसानी से पावर प्राप्त करें और अपने गेमिंग और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए यह स्मार्टफोन आप खरीद सकते हैं।
Read Also – पापा की परियों के लिए वीवो ने लाया है शानदार धांसू 50MP सेल्फी वाला कैमरा।
Asus ROG 8 Pro Storage and RAM –
ROG Phone 8 Pro 8533 Mbps LPDDR5X RAM और UFS 4.0 ROM से लैस है। जिसके वजह से आप 24GB तक इसका RAM बढ़ा सकते हैं, और 1TB तक इसका इंटरनल स्टोरेज बढ़ा सकते है। इसे मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। यह स्मार्टफोन 16GB RAM/512GB के साथ आएगा,जिसे आप बढ़ा सकते है।
Asus ROG 8 Pro Battery –
Asus ROG 8 Pro की बैटरी 5500 mAh की है, और इसमें 65-watt HyperCharge USB PD charger का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 39 मिनट में यह स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाता है। आप अगर बिना रुके हाई ग्राफ़िक गेम खेलते है तो यह 3.4 hrs का बैटरी बैकअप देगा। वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 23 hrs तक का, और इंस्टाग्राम स्क्रॉलिंग कर रहे तो 17 hrs तक का बैटरी बैकअप मिलेगा।
Asus ROG 8 Pro Price In India –
Asus ROG 8 Pro इंडिया में जनवरी में लॉन्च हुआ था, जो 16GB RAM, 512GB Storage के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹94,999 हैं। इसमें HDFC, ONECARD पर अच्छे डिस्काउंट मिल रहे है। इसमें इसका दूसरा वर्जन ROG PHONE 8 PRO EDITION भी आता है, जिसकी कीमत ₹119,999 हैं।