iQOO Z9 Turbo Launch Date in India – iQOO जल्द ही एक 3rd जनरेशन का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। हमें इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। iQOO तेज, स्मूथ, और आउटस्टैंडिंग स्मार्टफोन परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। iQOO यह नाम काफी बड़ा है, क्योंकि उनके एक स्मार्टफोन के साथ BMW जैसी कार ब्रांड ने Collabaration किया था, हाल ही में वर्तमान में iQOO ने BGMI की पॉपुलर E-sports टीम Soul के साथ भी कोलॅब किया हुआ है।
हम इस आर्टिकल में iQOO Z9 Turbo के बारें में बात करने जा रहे है, नाम से ही पता चलता है, यह स्मार्टफोन बहुत ज्यादा फ़ास्ट होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम iQOO Z9 Turbo के बारे में विस्तार से बताएँगे जैसे की इसका कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, RAM, कीमत, और लॉन्च डेट के बारे में।
iQOO Z9 Turbo Launch Date in India –
iQOO Z9 Turbo एक अपकमिंग स्मार्टफोन है, जिसका लॉन्च का इंतज़ार लोग कर रहे है, हालाँकि इसे लॉन्च होने में थोड़ी देरी है। यह iQOO Z9 Turbo Sep 25, 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। iQOO एक बड़ा नाम है, और यह फ़ास्ट, और गेमिंग के लिए जाना जाता है। iQOO हर एक अच्छे स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए किसी बड़ी कंपनी या फिर ऑर्ग से Collabaration करती है, हो सकता है इसबार हमें कोई दूसरा बड़ा ब्रांड देखने मिले।
iQOO Z9 Turbo Full Specification –
iQOO ने आनेवाले इस स्मार्टफोन में काफी कुछ नए नए फीचर्स दिए गए है, यह एक नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन होगा जो लॉन्च होगा। यह Splash proof, Dust proof और IP64 प्रूफ होगा। आपको इस स्मार्टफोन में दोनों सिम स्लॉट में 5G का सपोर्ट मिलेगा। Wi-Fi 6E और v5.4 की कनेक्टिविटी आपको देखने मिलेगी। इसमें आपको LPDDR5X का सपोर्ट मिलने वाला है जिसका फायदा यह है की आप स्मूथ और फ़ास्ट गेमप्ले, फ़ास्ट लोडिंग टाइम, और ओवरऑल परफॉरमेंस भी इम्प्रूव करता है, और इमेज एंड कैमरा प्रोसेस भी फ़ास्ट हो जाता हैं।
iQOO Z9 Turbo Performance –
iQOO Z9 Turbo यह स्मार्टफोन को लेटेस्ट प्रोसेसर Octa core Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है, जो काफी फ़ास्ट है, जो मल्टीटास्किंग, हाई ग्राफ़िक गेमिंग के लिए तगड़ा प्रोसेसर है। और Adreno 735 का ग्राफ़िक प्रोसेसर शामिल है।
iQOO Z9 Turbo Display –
iQOO Z9 Turbo का 6.78 इंच का अमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। जिसका रेसोलुशन 1260×2800 पिक्सेल होनेवाला हैं। स्क्रीन की पिक्सेल डेंसिटी 453 ppi है, और इसका स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 89.34 % है। इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 4500 nits का है, जो काफी तगड़ा है। यह 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। इसमें बेज़ेल लेस डिस्प्ले साथ में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HDR 10 और HDR+ का सपोर्ट आपको देखने मिलेगा।
iQOO Z9 Turbo Camera –
iQOO Z9 Turbo को ड्यूल कैमरा सेटअप हमें देखने मिलेगा, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल वाइड एंगल होगा, और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में LYT 600 का सोनी का फ्लैगशिप सेंसर दिया गया है, इसके वजह से कैमरा क्वालिटी में और भी ज्यादा सुधार होता है, जैसे की वीडियो, और इमेज क्वालिटी काफी क्लियर हो जाती है, ब्रिलियंट कलर्स आपको दिखेंगे साथ में फोटो कैप्चर में फोटो ज्यादा डिटेलिंग में क्लिक होगी। CMOS image sensor भी इसमें शामिल है जिससे इमेज क्वालिटी हाई होती है, और परफॉरमेंस भी बढ़ जाता हैं।
प्राइमरी कैमरा में आपको अलग अलग दिलचस्प फीचर मिलते है जिसमे ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), एलईडी फ़्लैश, 8150 x 6150 पिक्सेल इमेज रेसोलुशन, एक्सपोज़र कम्पन्सेशन, ISO कण्ट्रोल, शूटिंग मोड में कंटीन्यूअस शूटिंग मोड, एचडीआर मोड, Supermoon, और कैमरा फीचर में 10x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटैक्शन जैसे दिलचस्प फीचर इस स्मार्टफोन में शामिल है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप 3840×2160 @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा है, जो वाइड एंगल अपरचर f/2.45 के साथ आता है। फ्रंट कैमरा से आप 1920×1080 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
iQOO Z9 Turbo Battery and Storage –
iQOO Z9 Turbo यह स्मार्टफोन 6000 mAh के तगड़ी बैटरी के साथ आता है। और साथ में क्विक चार्ज 80W का फ़्लैश चार्जर मिल जाता है, जिसमे USB टाइप C का पोर्ट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करे तो 256 GB में यह स्मार्टफोन आएगा, इसका स्टोरेज टाइप UFS 4.0 होनेवाला है। इसमें USB OTG का सपोर्ट आपको मिलने वाला है।
iQOO Z9 Turbo Price in India –
iQOO Z9 Turbo की कीमत 23,990 से स्टार्ट होने की उम्मीद है, अभीतक कन्फर्म कीमत हमारे पास उपलब्ध नहीं है। हालाँकि इसके 3 स्टोरेज वेरिएंट आनेवाले है, ऐसा बताया जा रहा है। Z9 Turbo ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट और माउंटेन ग्रीन कलर में आपको देखने मिलेंगे हैं।
iQOO Z9 Turbo Launch Date in India –
यह iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन बहुत ही शानदार फ्लैगशिप प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन September 25, 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है।
1 thought on “इस Smartphone मे मिलेगा 6000mAh बैटरी, 144 Hz रिफ्रेश रेट, 12 GB RAM और स्नैपड्रगन 8s जनरेशन 3 के साथ, मात्र 23 हजार में।”