iQOO Z9x – 14 हजार के कीमत में मिलेगा यह तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए इसके तगड़े फीचर्स। iQOO यह एक चीनी कंपनी है, भारत में इसने अच्छा खासा मार्केट में नाम कमाया है। कम समय में और कम कीमत में ज्यादा तगड़े फीचर देने के लिए यह स्मार्टफोन कंपनी जानी जाती है। यह स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही ज्यादा कम है। iQOO ने 14 हजार में इतने तगड़े फीचर दिए है, जो 30 हजार वाले स्मार्टफोन में भी नहीं मिलते आज कल। तो चलिए जानते है इसके सारे फीचर्स।
iQOO Z9x – महज 14 हजार की कीमत में मिल रही 6000mAh की बड़ी बैटरी, जानिए इसके फीचर्स।
iQOO Z9x Specifications –
Display Size – | 6.72 inches |
Processor – | Snapdragon 6 Gen 1 (4nm) |
Camera – | 50MP+2MP Rear, and 8MP Selfie Camera |
Battery – | 6000mAh |
Charging Support – | 44W Fast Charging |
Operating System – | Android 14 |
Refresh Rate – | 120 Hz Screen Refresh Rate |
5G Ready – | Yes |
iQOO Z9x एक तगड़ी बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन है। इसमें iQOO ने अच्छे खासे फीचर्स दिए है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चूका है, जल्द ही यह इंडिया में भी लॉन्च हो जायेगा, इसलिए आपको थोडासा इंतज़ार करना होगा।
iQOO Z9x Display –
iQOO Z9x इस स्मार्टफोन में आपको शानदार डिस्प्ले मिलता है। इसमें 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो मूवी देखने और गेम खेलने के लिए बेहतरीन है। इसका 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन और 393 PPI डेनसिटी शार्प और क्रिस्प पिक्चर ऑफर करता है। इसके अलावा 86.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो आपको अधिकतम स्क्रीन एरिया देता है। इसके 120Hz रिफ्रेश रेट की बदौलत स्क्रॉलिंग और गेमिंग काफी स्मूद हो जाती है। खास बात यह है कि इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक जाती है जिससे आप तेज धूप में भी आसानी से स्क्रीन देख सकते हैं और आसानी से स्क्रीन को ऑपरेट कर काम कर सकते हैं। इसकी स्क्रीन कैपेसिटिव टचस्क्रीन है जो टच करने पर फास्ट रिस्पॉन्स देती है। इस कीमत में iQOO Z9x का डिस्प्ले काफी अच्छा है। यह बड़ा, क्रिस्प और स्मूद है और साथ ही इसमें गेमिंग और वीडियो देखने के लिए पर्याप्त ब्राइटनेस है।
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है, जो आपको ज्यादा विविड कलर रेंज और कंट्रास्ट देता है, खासकर एचडीआर कंटेंट देखते समय आपको वीडियो में काफी बेहतर और क्लियर कलर देखने को मिलेंगे। आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की तेज अनलॉक होने वाली सुविधा मिलती है
iQOO Z9x Camera –
iQOO Z9x कैमरे की बात करें तो यह अपने दाम में काफी दमदार कैमरा दिया हुआ है। इसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा एचडी AI पावर एंटी शेक कैमरा का मुख्य सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ आता है जो अच्छी रौशनी और कम रौशनी दोनों में ही बेहतर तस्वीरें अच्छेसे लेता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर पोर्ट्रेट मोड के लिए और बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट्स के लिए दिया गया है। इसमें आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग तक क्वालिटी मिलती है, जिसमे हाई-डेफिनिशन वीडियो आप बना सकते है।
इसके अलावा HDR, पैनोरमा, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और पोट्रेट मोड जैसे कई दिलचस्प फीचर्स भी इसमें आपको देखने मिलते है। इसका 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अच्छी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार क्वालिटी देता है। कुल मिलाकर, चाहे आप लैंडस्केप कैप्चर करना चाहते हैं, पोर्ट्रेट लेना चाहते हैं या फिर हाई-क्वालिटी वीडियो बनाना चाहते हैं, iQOO Z9x का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा।
iQOO Z9x Processor –
iQOO Z9x की परफॉरमेंस की बात करें तो इसके प्रोसेसर और परफॉरमेंस से आप निराश नहीं होंगे। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 का फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर दिया गया है जो लेटेस्ट 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है। यह प्रोसेसर पावरफुल होने के साथ-साथ कम बैटरी खपत करता है। इसके साथ ही इसमें आपको आठ कोर वाला सीपीयू मिलता है जो हाई स्पीड पर काम करता है और गेम खेलते समय या एक साथ कई ऐप चलाते समय भी फोन की स्पीड बेहतरीन बनी रहती है, यह स्लो नहीं होता।
इसके अलावा एड्रेनो 710 GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर की बदौलत आप बिना किसी रुकावट के हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेल सकते हैं और हाई क्वालिटी वीडियो का मजा ले सकते हैं। iQOO Z9x नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो आपको लेटेस्ट फीचर्स और सिक्योरिटी के साथ-साथ फास्ट और स्मूथ परफॉरमेंस देता है।
Read Also – Realme GT Neo 6 SE – इस दमदार स्मार्टफोन ने छुड़ा दिए बाकि स्मार्टफोन के पसीने, जानिए ऐसा क्या हैं इसमें।
iQOO Z9x RAM and Storage –
बताया जा रहा है की iQOO Z9x यह 3 वेरिएंट में आ सकता हैं जिसमे 8GB RAM/128GB, 8GB RAM/256GB, और 12GB RAM/256GB यह 3 RAM और स्टोरेज वाले वेरिएंट हमें देखने मिल सकते है। और UFC 2.2 का फ़्लैश स्टोरेज सपोर्ट भी मिलेगा। बेसिकली UFS 2.2 के कारन डाटा को आप फ़ास्ट ट्रांसफर कर सकते हो, UFS 2.2 में 4 गुना ज्यादा तेजी से डाटा ट्रांसफर होता है। 12GB RAM वाले वैरिएंट में आपको + 12GB एक्सटेंड RAM मिलता है, मतलब टोटल 24GB RAM आपको मिलने वाला है, अगर आप 12GB/256GB GB वाला वैरिएंट खरीदते है तो।
iQOO Z9x Features –
कहा जा रहा है, यह स्मार्टफोन IP64, dust and water resistant भी हो सकता हैं। यह Gyro सेंसर को भी सपोर्ट करता है। इसको साइड में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिया गया है।
iQOO Z9x Launch Date in India –
यह स्मार्टफोन कुछ ग्लोबल और इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हो चूका है, अभी सिर्फ इसका लॉन्च होने का इंतज़ार है। जल्द ही यह स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लॉन्च हो जायेगा, फिर आप उसे ले सकते है। लॉन्च डेट जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
iQOO Z9x Price –
iQOO Z9x की ऐसी कुछ फिक्स कीमत अभी तक पता नहीं चली है। पर जानी मानी वेबसाइट के हिसाब से इसके बेसिक वेरिएंट की कीमत 14000 रुपये के आसपास हो सकती हैं। यह iQOO Z9x Black, White, Light Green के कलर में उपलब्ध होगा।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) –
Q. भारत में iQOO Z9x की कीमत क्या होगी?
A – भारत में iQOO Z9x की कीमत 15 हजार से स्टार्ट होनेवाली है।
Q. iQOO Z9x Antutu स्कोर कितना है?
A. iQOO Z9x इस स्मार्टफोन का ओवरऑल AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 552,168 का है। जो काफी शानदार है।
Q. iQOO Z9x की बैटरी कितने mAh की है?
A. iQOO Z9x की बैटरी 6000mAh की है, और इसके साथ 44W का फ़ास्ट चार्जर हमें मिलता है।
Q. iQOO Z9x का स्क्रीन रिफ्रेश रेट क्या है?
A. iQOO Z9x का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा।
Q. iQOO Z9x इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर कितना है।
A. iQOO Z9x इस स्मार्टफोन आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 का लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।
Great…is price me itne mast feature…😯