Kia Sportage – Sportage यह कार Kia की ग्लोबल लाइनअप की एक मिड साइज एसयूवी है, जो हुंडई टक्सन, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी500 जैसी कारों को टक्कर देने की क्षमता रखती है। Sportage इस वर्त्तमान काल में चौथी पीढ़ी की कार है। जिसने 2015 में अपना सफर शुरू किया था और 2018 में अपना फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया था। इस कार का लोग इंतज़ार कर रहे है। यह कार दिखने में काफी अट्रैक्टिव दिखती है। इसमें कई शानदार फीचर्स हमें देखने मिलने वाले है। चलिए बिना देरी के हम इस कार के बारे में सारी जानकारी विस्तार में बताते है।
Kia Sportage Engine Specifications –
Kia Sportage के इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो बताया जा रहा है की इंडिया में जो मॉडल लॉन्च होने जा रहा है उसका इंजन 1999 cc का होनेवाला है। और 2.0 L के डीजल इंजन में यह आएगी। इसका मैक्स पावर 181bhp का है। और यह डीज़ल वैरिएंट इंडिया में लॉन्च होगी ऐसा बताया जा रहा है, इसमें 4 सिलिंडर में उपलब्ध होगी। ।और ट्रांसमिशन मैनुअल दिया गया है। यश एक 5 सीटर SUV कार है। इसका माइलेज 11.05 kmpl बताया जा रहा है।
Kia Sportage Key Features –
यह Kia Sportage 2024 की लंबाई 4440 मिमी की है, चौड़ाई 1855 मिमी की और ऊँचाई 1635 मिमी की है। और इसका व्हीलबेस 2640 मिमी का है। इसका इंटीरियर शानदार होनेवाला है। इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने मिलने वाला है, और भी फीचर्स की बात करे तो रियर पार्किंग सेंसर, हीटेड फ्रंट सीट्स, हाईवे ड्राइव असिस्ट, रूफ रेल्स, स्मार्ट की, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी, डाउनहिल ब्रेक कण्ट्रोल, ड्यूल फ्रंट एडवांस्ड एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, लेन फॉलोविंग असिस्ट, रिमोट की लेस एंट्री विथ वेहिकल इम्मोबिलीज़र, और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स शामिल है।
Kia Sportage Price and launch date in India –
Kia Sportage यह एक शानदार कार है जिसमे हमें काफी सारे फीचर्स देखने मिलते है। कहा जा रहा है इसका हाइब्रिड वर्जन भी उपलब्ध है, और यह बहुत सारे वैरिएंट में आती है, पर अभीतक इसके इंडिया में लॉन्च के बारे में कोई न्यूज़ नहीं है। सिर्फ Kia Sportageडीज़ल वैरिएंट 20 जुलाई 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। और इस कार के ₹25 लाख* रुपये कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
1 thought on “जल्द ही मार्किट में तूफान मचने आ रही है यह Kia Sportage की दमदार कार।”