KTM 125 Duke – KTM लवर्स का इंतज़ार हुआ ख़तम, होजाये तैयार नयी KTM के लिए। भारत में ज्यादातर माँ के लाडलों को यह KTM की बाइक्स बहुत ज्यादा पसंद आती है। KTM एक स्ट्रीटफाइटर बाइक के रूप में जानी जाती है। यह KTM कंपनी अपने नए मॉडल Duke 125 2024 के लॉन्च के लिए तैयार है। जल्द ही यह दमदार बाइक हमें भारत के रास्तो पर दौड़ते नजर आएगी। अगर आप एक स्पोर्टी और रोड पर राज करने वाली बाइक के तलाश में हैं तो यह बाइक आपके लिए है, इसके बारे में आपको जानना चाहिए। आप राइडिंग के शौक़ीन ही, या फिर आप स्पीड लवर है तो यह बाइक आपके लिए बनी है।
चलिए फिर बिना किसी देरी के इस शानदार और दमदार KTM 125 Duke बाइक के बारे में हम विस्तार से जानते है।
KTM 125 Duke Engine and Specifications –
Model Name – | 2024 KTM 125 Duke |
Engine cc – | 125 cc |
Engine Type – | Single Cylinder, 4 Valve, Liquid Cooled |
Body Type – | Sports Naked Bikes |
Brakes – | Both Disc |
Mileage – | 46.92 kmpl |
Top Speed – | 120 kmph |
Transmission – | Manual (6 speed gearbox) |
यह KTM 125 Duke बाइक रेसिंग बाइक भी जानी जाती है, इसलिए इसमें एक दमदार इंजन दिया गया है जो रेस ट्रैक से प्रेरित होगा, यह राइडिंग में बेहतरीन परफॉरमेंस देती है। इसके इंजन की बात करे तो यह बाइक 124.9 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। और यह इंजन 11 kW (14.7 bhp) की पावर और 11.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सहज गियर शिफ्टिंग और बेहतरीन प्रदर्शन देता है। फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस के लिए हमें इसमें Bosch EFI का सिस्टम देखने मिलता है। इसका क्लच टाइप PASC™ एंटी-हॉपिंग क्लच स्मूथ गियर शिफ्टिंग का है जो पीछे के पहिए को लॉक होने से बचाता है।
सुरक्षा को देखते इसके दोनों पहियों में हमें डिस्क ब्रेक मिलता है। और साथ में डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम) भी मिलता है। यह KTM 125 Duke 2024 बाइक 46.92 kmpl का माइलेज देगी। और टॉप स्पीड 120 kmph का होनेवाला है।
KTM 125 Duke Design –
इस नयी आनेवाली KTM 125 Duke का डिज़ाइन आक्रामक, आकर्षक और शानदार होनेवाला है। इसमें आपको शार्प हेडलाइट्स देखने मिलने वाली है, जो बाइक को एक आक्रामक लुक देगी, और रात के समय में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करेगी। इसकी बॉडी टाइप एलियन बॉडी टाइप जैसे दिखती है, जो काफी आकर्षक है। इसका तक डिज़ाइन मस्क्युलर टाइप का है जो एक स्पोर्टी बाइक का लुक देता है। इसका हैंडलिंग में काफी बेहतर और स्मूथ है।
इसके पीछे के तरफ का सारा हिस्सा एक्सपोज्ड रखा हुआ है, जो एक रेसिंग बाइक का लुक देती है। इसमें आपको TFT डिस्प्ले मिलता है जो राइडर को जरुरी जानकारी प्रदान करता है जैसे की स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर, और कनेक्टिविटी। इसकी फ्रेम टाइप स्टील ट्रेलिस फ़्रेम टाइप की है।
KTM 125 Duke Features –
2024 KTM 125 Duke एक बिल्कुल नए, मजबूत स्वरूप के साथ आता है, जिसमें नया फ्रेम, सस्पेंशन पैकेज, एलईडी लाइट्स, राइडिंग टेक्नोलोगी और सड़क पर तेज गति से घूमने वाली, और मोड़ पर अच्छी पकड़ बनाने वाली आक्रामकता इसमें शामिल है। यह बाइक इंटरनेट से भी कनेक्ट होती है, इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है, जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ट्रिपमीटर टेकोमीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल फ्यूल गेज, पास स्विच, इंजन किल स्विच, पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे फीचर शामिल है। इसके हेडलाइट और टेल लाइट LED टाइप के है। स्क्रीन पर लौ फ्यूल इंडिकेटर की भी वार्निग आपको मिलती है।
KTM 125 Duke Launch Date in India –
यह शानदार KTM 125 Duke बाइक July या Aug 2024 के महीने में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। हालाँकि माँ के लाडलो को इस गाड़ी के लॉन्च का बहुत इंतज़ार है। सिर्फ थोड़े ही दिन में यह बाइक भारत की सड़को पर राज करती नजर आएगी।
KTM 125 Duke Price in India –
KTM 125 Duke यह एक आक्रामक, स्ट्रीट फाइटर, रेसिंग और स्पोर्ट बाइक है, जो जल्द ही भारत की सड़को पर हमें दौड़ते नजर आएगी। इस की कीमत 1.5 लाख से 2.00 लाख होने की उम्मीद है।
नयी KTM 125 Duke में आपको इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटैलिक, और अटलांटिक ब्लू यह दो कलर मिलने वाले है।