Nissan X-Trail – निसान जल्द ही भारत में नयी कार लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत 26 से 32 लाख के बिच होनेवाली है। इसकी कीमत सुनते ही ऐसा लगता है, की यह कोई एक लक्ज़री कार होगी! है यह Nissan X-Trail आनेवाली एक लक्ज़री कार ही है, जो अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च होनेवाली है। इसकी कीमत के नुसार आपको पता लग ही गया होगा की इसमें कितने सारे फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी हमें देखने मिल सकती है। तो चलिए जानते है इस महँगी कार्स के बारे में सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स विस्तार में।
Nissan X-Trail Specifications –
Model Name – | Nissan X-Trail |
Engine – | 1.5-litre Turbocharged Petrol (Mild Hybrid) |
Power & Torque – | 213PS power and 330Nm torque |
Transmission – | CVT Automatic |
Drivetrain – | AWD (All-wheel-drive) |
Seating Capacity – | 7 Seaters |
Mileage – | 13.51-16.39 kmpl |
Top Speed – | 185-200km/h |
Boot Space – | 465 litres |
Nissan X-Trail डिज़ाइन –
Nissan X-Trail का डिज़ाइन स्टाइलिश और काफी ज्यादा यह बोल्ड दिखने वाली है, जिसके कारन लोग इसे देखते है दीवाने हो जायेंगे। इसका डिज़ाइन एक मॉडर्न डिज़ाइन होने वाला है। निसान की खासियत बन चुकी वी-मोशन डिज़ाइन फ्रंट ग्रिल भी आपको इसमें दिखने वाला है, जिसके कारन गाड़ी को एक प्रीमियम, स्टाइलिश और बोल्ड लुक मिलता है।
इसके एलईडी हेडलाइट्स स्प्लिट्स टाइप के होनेवाले है, और एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल्स दोनों ,मिलके इसे एक प्रीमियम लुक देते है। इसके आकर्षक अलॉय व्हील गाड़ी के स्टाइल में चार चाँद लगा देते है। यह आनेवाली नई निसान एक्स-ट्रेल यह एक स्टाइलिश और मजबूत SUV होनेवाली है। जो निच्छित रूप से सड़क पर चलते समय लोगों का ध्यान खींचने वाली है। इसमें रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और मशीन-कट एलॉय व्हील जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट हमें मिलने वाले है।
Nissan X-Trail इंजन और परफॉर्मन्स –
Nissan X-Trail में हमें 1995 cc का 1.5 लीटर इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन, औअर माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन के साथ-साथ यह ज़्यादा शक्तिशाली और कुशल ई-पावर मॉडल में उपलब्ध होनेवाला हैं। यह इंजन मल्टी-मोड AWD सिस्टम के साथ आएगा जो अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स आपको ऑफर करेगा। यह CVT (continuously variable transmission) यूनिट में भारत में पेश होनेवाला है। यह इंजन 213PS की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस Nissan X-Trail का माइलेज 13.51-16.39 kmpl होनेवाला है और टॉप स्पीड 185-200km/h का होनेवाला है।
Nissan X-Trail आरामदायक इंटीरियर –
कीमत के हिसाब से इसमें हमें काफी ज्यादा आरामदायक इंटीरियर मिलता है। जिसमे कम्फर्ट के आलावा हमें मॉडर्न सुविधा भी मिलती है। इसके केबिन में प्रीमियम मटेरिअल का इस्तेमाल किया हुआ है, जो कार को लक्ज़री बनता है। इसका अंदरूनी केबिन बड़ा है 7 लोगों के लिए आरामसे बैठने के लिए बड़ी जगह है।
एंटरटेनमेंट के लिए आपको डैशबोर्ड पर बड़ा 12.3-inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें आपको एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल ऑटोमैटिक डिमेबल रियरव्यू मिरर जैसी सुविधाएं भी इस गाड़ी में मिलती हैं।
Nissan X-Trail सेफ्टी फीचर्स –
निसान एक्स-ट्रेल सेफ्टी रेटिंग में भी अव्वल है जिसमें निसान एक्स-ट्रेल को ANCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
निसान ने इस कार की सेफ्टी के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें कई एडवांस और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो ड्राइवर और यात्रियों की सुरक्षा करते हैं। जैसे इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए गए हैं और ADAS में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग (BSM) और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA) जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये फीचर्स दुर्घटनाओं को रोकने और कम करने में काफी मददगार साबित होते हैं।
इसके साथ ही इसमें हमें 6 एयरबैग मिलते हैं, जिसमें कार के फ्रंट, रियर और साइड में कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं, जो टक्कर के दौरान ड्राइवर और यात्रियों की सुरक्षा करते हैं। इसमें आपको ABS और EBD फीचर्स भी मिलते हैं जो एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) अचानक ब्रेक लगाने पर भी वाहन को संतुलित रखने का काम करते हैं।
360 डिग्री कैमरा यह फीचर पार्किंग के दौरान काफी मददगार साबित होता है। ड्राइवर अपनी स्क्रीन पर गाड़ी के आस-पास का नजारा आसानी से देख सकता है। इसके साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) का फीचर भी मिलता है, यह सिस्टम टायर में हवा के दबाव पर नज़र रखता है और कम प्रेशर होने पर ड्राइवर को चेतावनी देता है।
Read Also – BYD Atto 3 2024 – 521km की रेंज में आती है यह यह धांसू स्टाइलिश कार जो बड़े बड़े दिग्गज कारों को देगी टक्कर।
Nissan X-Trail डाइमेंशन्स और कैपेसिटी –
Nissan X-Trail की लंबाई 4,680 मिमी, चौड़ाई 1,840 मिमी, ऊंचाई 1,725 मिमी, और व्हीलबेस 2,705 मिमी के होनेवाले है। सीटिंग कैपेसिटी 7 सीट की होनेवाली है। इसका बूट स्पेस 465 लिटर्स का होगा, और फ्यूल कैपेसिटी 55L की होनेवाली है।
Nissan X-Trail अन्य फीचर्स –
हमें उम्मीद है कि निसान एक्स-ट्रेल में तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, 10-स्पीकर प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ़ होगा। कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, उसी आकार का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले भी होने की उम्मीद है।
Nissan X-Trail कीमत और लॉन्च डेट –
निसान ने अभी तक नई एक्स-ट्रेल की लॉन्च तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि इसे अगस्त 2024 के आसपास भारत में लॉन्च किया जा सकता है। शुरुआत में इसे पूरी तरह से निर्मित (सीबीयू) इकाई के रूप में आयात किया जाएगा और सीमित संख्या में बेचा जाएगा।
निसान एक्स-ट्रेल की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत ₹26 लाख से ₹35 लाख के बीच हो सकती है। यह कीमत निश्चित रूप से चुने गए इंजन वेरिएंट और फीचर्स पर निर्भर करेगी।
1 thought on “यह धांसू SUV कार करने वाली है Tucson और Kodiaq का खेल ख़तम।”