Vivo T3 5G – वीवो यहाँ कंपनी मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, यह वीवो कंपनी ज्यादातर ध्यान अपने कैमरा क्वालिटी पर ध्यान देते है। इसके सारे स्मार्टफोन बजट के अंदर रहते है, ताकि लोग इसे खरीद पाए। हर एक स्मार्टफोन लवर चाहता है, की मेरे पास एक धांसू स्मार्टफोन होना चाहिए तो यह स्मार्टफोन आपके लिए है। इसमें आपको परफॉरमेंस, कैमरा, बैटरी, और शानदार डिज़ाइन मिलने वाली है। इसलिए आपको यह स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आएगा।
अगर आप एक धांसू कैमरा और परफॉरमेंस के स्मार्टफोन की तलाश में है, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन है। कहलिये इसके बारेमे हम डिटेल मे आपको विस्तार से बताते है।
Vivo T3 5G Full Specifications –
हम सबको पता है, वीवो एक मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इसलिए यह ज्यादा बिकते है इंडिया में, और इसने इंडिया में अपना काफी अच्छा नाम कमाया है। इसमें आपको बढ़िया कैमरा, बढ़िया परफॉरमेंस, बढ़िया बैटरी, और बढ़िया स्टोरेज रैम के साथ आता है। तो जानिए पूरी डिटेल इसके बारे में।
Vivo T3 5G परफॉरमेंस –
Vivo T3 5G इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ा लेटेस्ट मीडिया टेक डीमेंसिटी 7200 का ओक्टा कोर 2. 8GHz का प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 64बिट का आर्किटेक्चर और 4nm का फेब्रिकेशन मिलता है। और ग्राफ़िक प्रोसेसर Mali-G610 MC4 का मिलता है। इसमें आपको LPDDR4X टाइप का 8GB RAM मिलने वाला है, या फिर और भी रैम वैरिएंट उपलब्ध हो सकते है।
Vivo T3 5G डिस्प्ले –
Vivo T3 5G का डिस्प्ले 6.67 इंच का 1080×2400 पिक्सेल का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, और इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi की है, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.83% का है। इसमें आपको 1800 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस देखने मिलने वाला है। इसका डिस्प्ले बेज़ेल लेस है, और पंच होल डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन काफी शानदार और ब्राइट है।
Vivo T3 5G डिज़ाइन –
Vivo T3 5G इस स्मार्टफोन की हाइट 163.17 mm है, चौड़ाई 75.81 mm, और इसका थिकनेस 7.83 mm का है जो काफी अच्छा और पतला है। इसका वजन 185.5 ग्राम्स का है। इसमें आपको IP54 का प्रोटेक्शन और यह स्प्लैश प्रूफ रहेगा। इसके बैक में आपको प्लास्टिक मटेरियल देखने मिलेगा। 3 सेपरेट एक के निचे एक कैमरा के साथ यह शानदार दीखता है, कैमरा के साइड में सिल्वर रिंग्स स्मार्टफोन को चार चाँद लगा देता है।
Vivo T3 5G कैमरा –
Vivo T3 5G की कैमरा की बात करे तो इसमें आपको रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का वाइड एंगल IMX882 सेंसर, CMOS इमेज सेंसर, और Exmor-RS CMOS सेंसर के साथ आता है, जिसके कारन आपकी वीडियो ग्राफी और और फोटोग्राफी की डिटेलिंग, शार्पनेस, लौ लाइट परफॉरमेंस काफी अच्छा रहेगा। इसका सेकेंडरी कैमरा 2 MP का इन डेप्थ कैमरा है।
मैन कैमरा में आपको ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, 8150 x 6150 पिक्सेल तक इमेज रेसोलुशन, शूटिंग मोड में हाई डायनेमिक रेंज मोड (HDR)
सुपरमून, स्लोमो वीडियो, टाइम लेप्स, ड्यूल वीडियो और कंटीन्यूअस शूटिंग मोड और कैमरा फोटो फीचर्स में डिजिटल ज़ूम, पोर्ट्रेट, नाईट मोड ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। इसका प्राइमरी कैमरा 3840×2160 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो 16 MP का HD कैमरा सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए मिलता है. इसमें आप लौ लाइट सेल्फी भी ले सकते है। इसमें भी अलग अलग वीडियो और फोटो आपको मिलने वाले है।
Vivo T3 5G स्टोरेज और बैटरी –
Vivo T3 5G की बैटरी बात करे तो 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, साथ में 44W का फ़्लैश चार्जर दिया गया है। यह एक बार चार्ज में दिनभर आप सर्फिंग कर सकते है। इसके फ़ास्ट चार्जर से कुछ ही मिनटों में आप इसे फुल चार्ज कर पाओगे।
और इसके स्टोरेज की बात करे तो यह दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है जिसमे 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज और 8GB/256GB यह दो वैरिएंट में आता है।
Vivo T3 5G इतर फीचर्स –
Vivo T3 5G यह स्मार्टफोन एक धांसू स्मार्टफोन है जिसके दोनों सिम 5G को सपोर्ट करे है, जिसमे एक नैनो और दूसरा नैनो हाइब्रिड सिम है, और यह मल्टीपल 5G बैंड को सपोर्ट करते है। साथ में इसमें मोबाइल हॉटस्पॉट, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.3, A-GPS, Glonass, मास स्टोरेज USB कनेक्टिविटी, जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते है।
इसमें आपको USB Type-C का ऑडियो जैक मिलने वाला है।और इसके सेंसर की बात करे तो On-screen फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ में लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर यह सेंसर मिलते है।
Vivo T3 5G कीमत –
Vivo T3 5G में दो वैरिएंट शामिल है, जिसमे 8GB/128GB वाला वैरिएंट 19,999 रुपये को मिलेगा और 8GB/256GB वाला वैरिएंट 21,999 रुपये को मिलेगा। इसमें आपको Cosmic Blue, Crystal Flake यह कलर देखने मिलते है।
Vivo T3 5G लॉन्च डेट –
Vivo T3 5G यह स्मार्टफोन हाल ही में मार्च 21 2024 को लॉन्च हुआ है। लॉन्च होते ही इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला।
1 thought on “Vivo T3 5G – वीवो लाया एक धांसू बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन जिसके फीचर्स 40 हजार वाले फ़ोन के है, जानिए विस्तार मे।”