बजाज की यह धांसू बाइक हुई लॉन्च देती है 51 kmpl का माइलेज।
By - Deshduniyaa
यह धांसू स्टाइलिश बाइक सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है।
इस बाइक का इंजन 124.4 सीसी का पावरफुल इंजन है, और यह 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है।
इसका मैक्स पावर 11.83 bhp का है, और मैक्स टॉर्क 11Nm का है।
हम बात कर रहे है Bajaj Pulsar N125 के बारे में जो 21 अक्टूबर को लॉन्च हुई है।
इस Bajaj Pulsar N125 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.5 L की हैं। बाइक का कुल वजन 125 kg का हैं।
Bajaj Pulsar N125 का माइलेज 51 kmpl का हैं।
इस बाइक का Disc वैरिएंट 94,707 रुपये से स्टार्ट होता हैं, और Pulsar N125 Disc - Bluetooth वाला वैरिएंट 98,707 रुपये में हैं।
यह बाइक दो वैरिएंट और 7 कलर में उपलब्ध है। यह दोनों पहिये में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।
एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप के साथ-साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जिसमे आपको ब्लूटूथ भी मिलेगा।
Kawasaki Vulcan S Price – 186 किमी के टॉप स्पीड के साथ इस Kawasaki की नयी बाइक ने बवाल मचा दिया।
Read Also -
Read more