Toyota Land Cruiser 250 – Toyota Land Cruiser 250 यह इसी महीने जून में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी खासियत यह है की यह एक लक्ज़री SUV है जो 1 Cr के कीमत रेंज में आती है। पर इसका स्टाइलिश लुक आपका मन मोह लेगा। यह तगड़ी शानदार कार सिर्फ वो लोग ही ले सकते है, जिनके पास करोड़ो रुपये है।
Toyota Land Cruiser, ने दशकों से भरोसेमंद ऑफ-रोडिंग क्षमता और लग्जरी का पर्याय बना रहा है, और आगे भी बनता रहेगा यह उम्मीद है। 2024 में, लैंड क्रूजर रेंज एक नए सदस्य, तगड़ी शानदार और स्टाइलिश कार लैंड क्रूजर 250 सीरीज के साथ अपनी विरासत को और भी ज्यादा मजबूत कर रही है। यह SUV अपने आप में एक शानदार SUV है। चलिए फिर देखते है इसके सारे फीचर्स के बारे में डीटेल में जानकारी।
Toyota Land Cruiser 250 Full Specifications –
एसयूवी प्रेमियों के लिए, जिनके पास अच्छा खासा पैसा हो उनके लिए टोयोटा लैंड क्रूजर 250 एक दिलचस्प और शानदार नया विकल्प है। यह दमदार और साथ ही साथ शानदार कार 2998 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो रोमांचक ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करती है। अपने आकर्षक लुक, लक्ज़री इंटीरियर और बड़े केबिन के साथ, लैंड क्रूजर 250 हर सवारी में शान, कम्फर्ट और आराम तीनो प्रदान करती है।
Toyota Land Cruiser 250 Key Specification –
Variant – | Toyota Land Cruiser 250 |
Engine Displacement – | 2998 cc |
Fuel Type – | Petrol |
Transmission – | Automatic |
Ex-Showroom Price – | Rs.1 Crore* |
No. of Cylinders – | 4 |
Body Type – | SUV |
Mileage – | Updating Soon |
Top Speed – | Updating Soon |
Toyota Land Cruiser 250 Key Features –
लैंड क्रूजर 250 में अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं. गाड़ी चलाने में आसानी के लिए पावर स्टीयरिंग भी है. मनोरंजन के लिए इसमें एचडी ग्रेड बड़ा इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन और गाड़ी की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले मीटर है। साथ ही साथ सुरक्षा के लिए क्लच, ब्रेक और एक्सीलेरेटर पेडल और बाकी सभी जरूरी चीजों वाला डैशबोर्ड तो होता ही है।
इसमें आपको आटोमेटिक पावर दूर लॉक, एक टच में पावर विंडो को ऊपर निचे कर सकते है, ऑल वेदर फ्लोर लाइनर्स, अडजस्टेबल ड्राइवर फ्रंट सीट्स और 6 वे मैनुअल अडजस्टेबल पैसेंजर सीट्स, हीटेड फ्रंट सीट, वान्तिलातेड़ फ्रंट सीट्स, फ्यूल इकॉनमी, वार्निंग मैसेजेस, ड्राइवर असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डायमिंग रियर व्यू मिरर, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन, कंसोल कूल बॉक्स, हेड अप डिस्प्ले, 6 USB पोर्ट्स, 2400W AC इन्वर्टर, थ्री झोन आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन कण्ट्रोल, सेकंड रो कण्ट्रोल पन्नेल जैसे फीचर्स मिलते है।
Toyota Land Cruiser 250 Performance –
Toyota Land Cruiser 250 यह एक शक्तिशाली SUV है, जिसका इंजन डिप्लेस्मेंट 2998 सीसी का है और यह पेट्रोल इंजन में आती है। इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल है। यह SUV कार 2.4L 4 Cylinder i-FORCE MAX Hybrid Powertrain के साथ आती है।
यह इंजन शानदार पावर और तगड़ा टॉर्क पावर प्रदान करेगा, जो कठिन रास्तों पर भी सहज ड्राइविंग का अनुभव देगा। यह 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
टोयोटा यह कार्स विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है, इसलिए आप इसपर भरोसा रख सकते हैं कि यह SUV आपको कहीं भी ले जा सकती है, आपको यह निराश नहीं करेगी, सिर्फ उसपे ड्राइवर भी अच्छा प्रोफेशनल होना चाहिए चलाने के लिए। यह फुल टाइम Front-wheel drive (FWD) का परफॉरमेंस आपको देगी।
इसके बहुत सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी ने अभीतक रिवील किये नहीं है।
Toyota Land Cruiser 250 Design –
इसकी डिज़ाइन Heritage-Inspired Styling से प्रेरित है। Toyota Land Cruiser 250 का सबसे आकर्षक पहलू इसकी स्टाइलिश डिज़ाइन है। यह एक मजबूत और भरोसेमंद गाड़ी जो कठिन से कठिन रास्तों पर चलने के लिए बनाई गई है। और Toyota के कार्स इसी के लिए पहचाने जाते है।
शहर की सड़कों पर घूमने या ऑफ-रोड ट्रिप पर जाने के लिए, यह शानदार धांसू तगड़ी टोयोटा लैंड क्रूजर 250 किसी भी रास्ते को आसानी से पार कर लेती है। ये गाड़ी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और माइलेज के लिहाज से अच्छी और लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी के साथ आती है जो आज के ड्राइविंग को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ये लचीली और भरोसेमंद SUV आपको शानदार सफर पर हमेशा ले जाने के लिए तैयार रहती है।
Toyota Land Cruiser 250 Interior –
Toyota Land Cruiser 250 इंटीरियर की बात करे तो यह कार में धांसू लक्सरीयस इंटीरियर दिया गया है। इसका प्रीमियम और लक्सरीयस इंटीरियर आपको मनमोहित करेगा। इस लक्सरी इंटीरियर में आप कितनी भी देर तक इसमें ट्रेवल कर सकोगे आप बोर नहीं होंगे। यह एक लक्सरी कार है इसलिए इसमें बैठने पर हमें लक्सरी फीलिंग आती है।
इसमें आपको अच्छा बड़ा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंटरटेनमेंट और ड्राइवर को दिया गया है। यह सारे नए फीचर्स के साथ आती है। इसके इंटीरियर के फीचर फैब्रिक ट्रिम्ड सीट्स, लेदर ट्रिम्ड शिफ्ट लिवर, 12 कप एंड बॉटल होल्डर्स, दूसरी पंक्ति और कार्गो क्षेत्र में एलईडी रोशनी, 14 प्रीमियम JBL स्पीकर्स, वायर लेस् एंड्राइड ऑटो, और एप्पल कार प्ले जैसे इंटीरियर फीचर्स हमें मिलते है।
Toyota Land Cruiser 250 Safety and Convenience –
Toyota Land Cruiser 250 की सेफ्टी और कन्वेनिएन्स की बात करे तो यह SUV सेफ्टी फीचर्स से भरी हुई है, हर तरह की सिक्योरिटी और सेफ्टी हमें इसमें मिलेगी, जिसमे शामिल है, डायनामिक रडार क्रूज कण्ट्रोल, 10 एयर बैग्स जिसमे ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए एडवांस सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसंजर नी एयर बैग्स, ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट माउंटेड एयर बैग्स, रियर सीट माउंटेड साइड एयर बैग्स, चाइल्ड प्रोटेक्टर रियर डोर लॉक और पावर विंडो लॉकआउट कण्ट्रोल शामिल है।
और एडजस्टेबल फ्रंट- और सेकंड रो आउटबोर्ड सीटबेल्ट एंकर, फ्रंट एंड रियर पार्किंग असिस्ट विथ आटोमेटिक ब्रेकिंग, एंटी थीफ्ट सिस्टम विथ इंजन इम्मोबिलीज़र, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM) * रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट (RCTA) * और ट्रेलर मर्ज वार्निंग के साथ, फ्रंट क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, सेफ एक्सिट अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम,
Toyota Land Cruiser 250 Price in India –
Toyota Land Cruiser 250 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक ऐसी SUV की तलाश में हैं जो कहीं भी जा सके, किसी भी रोड पर चल सके, और वह लक्सरीयस हो। यह कार एक कम्पलीट पैकेज है। यह स्टाइलिश और शानदार तगड़ी कार Toyota Land Cruiser 250 की इंडिया में कीमत 1 करोड़ होनेवाली है। जो इसे भारत की सबसे महंगी SUV में से एक बना देती है।
Toyota Land Cruiser 250 Launch date in India –
Toyota Land Cruiser 250 यह शानदार SUV कार भारत में 15th June 2024 लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है।
Excellent article, You have given complete details of this car, thanks